Wednesday, March 29, 2023
HomeNewsडोरण्डा महाविद्यालय,राँची के एन एस एस यूनिट एवं झारखंड राज्य प्रदूषण परिषद्...

डोरण्डा महाविद्यालय,राँची के एन एस एस यूनिट एवं झारखंड राज्य प्रदूषण परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में सिंगल युजड प्लास्टिक को सेय नो टू प्लास्टिक थीम पर रैली एवं नुक्कड़ नाटक किया गया।

सेय नो टू प्लास्टिक थीम पर रैली एवं नुक्कड़ नाटक करते हुए विद्यार्थी

आज दिनांक 11 नवंबर 2022 को डोरण्डा महाविद्यालय,राँची के एन एस एस यूनिट एवं झारखंड राज्य प्रदूषण परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में सिंगल युजड प्लास्टिक को सेय नो टू प्लास्टिक थीम पर रैली एवं नुक्कड़ नाटक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड राज्य प्रदूषण परिषद् के सदस्य सचिव आई ए एस शशीकर सामंता, यतीन्द्र कुमार दास, वेकेंटेश कुमार, डोरण्डा महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ बी पी वर्मा, डोरण्डा महाविद्यालय बी एड विभाग की कोआडिनेटर डाॅ मंजु मिंज एवं राँची विश्वविद्यालय एन एस एस के प्रोग्राम आफिसर डाॅ ब्रजेश कुमार उपस्थित रहे।
यतीन्द्र कुमार दास ने कहा कि सिंगल यूजड प्लास्टिक एक जहर है जो हमें धीरे धीरे मौत की ओर ले जाता है।
डाॅ ब्रजेश कुमार ने कहा कि हम सब मिल कर एक मुहिम एवं संकल्प के साथ मुस्कुराईये हम प्लास्टिक मुक्त परिसर में हैं कह सकते हैं। डोरण्डा महाविद्यालय एन एस एस के एक कोशिश हमें एक सुंदर वातावरण तैयार करने में मदत करेगा।
इकोनोमिक्स आनर्स के विद्यार्थी आकाश कुमार ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा की हम सबो को मिलकर प्लास्टिक मुक्त भारत बनायेंगे।
जियोग्राफी फर्स्ट इयर की विद्यार्थी रिनी कुमारी ने कहा की हमें पहले खुद से शुरूआत करना होगा।
शशांक त्रिवेदी बी ए पोलिटिकल साइंस के विद्यार्थी ने विभिन्न हिस्ट्रोलिकल पहलु को अपनी बातों में रखा।
काजल कुमारी गुप्ता डिपार्टमेंट आफ इंगलिश ने अपनी बातों में कहा कि कहना, सुनना और मानना ही हमें इस बड़ी मुहिम में सफलता दिला सकता है।
हर्षित राज बी ए इंगलिश आनर्स ने प्लास्टिक के बदले क्या-क्या विकल्प हो सकता है के बारे में विस्तार से बताया। 
डा मंजु मिंज ने कहा की हम बतला सकता हैं माँ समझा सकती है परंतु आज का युवा वर्ग एक बदलाव ला सकता है।
नितेश कुमार सी एस जे एस पी सी बी ने कहा की हम इतने आगे निकल चुके हैं कि अब बोलने के बाद तुरंत अमल में लाना होगा। उन्होंने थ्री आर फार्मूला रिफुज, रियुज एंड रिसाइकल को ध्यान में रखने को कहा।
प्राचार्य डाॅ बी पी वर्मा ने कहा कि हमें आज अपना उदाहरण प्रस्तुत करने की आवश्यकता है। इस मुहिम में योगदान करने वाले को प्रोत्साहित करने की भी आवश्यकता है साथ ही रिसर्च भी जरूरी है। छोटी छोटी बातों को ध्यान में रखकर हम संपूर्ण विश्व को प्लास्टिक मुक्त बना सकते हैं ।
जे एस पी सी बी के मेंबर सेक्रेटरी शशीकर सामंता ने कहा है कि
कार्यक्रम में कालेज के एन एस एस प्रोग्राम आफिसर डाॅ शालीनी, डाॅ एमलीन केरकेट्टा, नागपुरी विभाग के प्राध्यापक डाॅ कंचन मुण्डा, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डाॅ आशा रानी होरो, साईकलोजी विभाग की डॉ ममता, बी एड विभाग से डॉ ओम प्रकाश, डॉ सीमा सिंह, डाॅ मनोज कुमार, एवं बी सी ए के सहायक प्राध्यापक डाॅ अवधेस ठाकुर सहित विभिन्न विभाग के विद्यार्थी उपस्थित थे। अंत में सबों ने शपथ ग्रहण किया।
एन एस एस के वालंटियरस ने नुक्कड़ मैं अमर हूँ का मंचन किया जिसके माध्यम से प्लास्टिक से धरती को बचाने का संदेश दिया गया। यह जानकारी आशीष कुमार ठाकुर ने दी है|

सेय नो टू प्लास्टिक थीम पर रैली एवं नुक्कड़ नाटक में शामिल हुए विद्यार्थी
सेय नो टू प्लास्टिक थीम पर रैली एवं नुक्कड़ नाटक करते हुए विद्यार्थी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments