Wednesday, June 7, 2023
HomeNewsएक दिवसीय झारखण्ड राज्य किकबॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर संपन्न

एक दिवसीय झारखण्ड राज्य किकबॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर संपन्न

किकबॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए खिलड़ी

झारखंड अमाच्योर स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग संघ द्वारा लगाया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर। यह शिविर रांची में कांटाटोली स्थित उनिहैत टावर में रांची जिला किकबॉक्सिंग संघ के मुख्यालय में हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड किकबॉक्सिंग संघ के महासचिव बिपुल मिश्र थे। झारखंड किकबॉक्सिंग खेल में यह पहली बार देखने को मिला जब 18 जिले प्रसीक्षको ने अपनी रुचि किकबॉक्सिंग खेल के परती दिखाई। कल 80 प्रशिक्षकों को अलग अलग तरह के खेल के नियम और ऑनलाइन स्कोरिंग सिस्टम से अवगत कराया गया। सभी प्रशिक्षकों में अलग उत्साह देखने को मिला। वही झारखंड अमाच्यौर स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग संघ के महासचिव बिपुल मिश्र ने यह बताया कि किकबॉक्सिंग खेल ने अब झारखंड में एक काफी बड़ी जगह बना ली है। आज का शिविर का मुख्य उद्देश्य यह है की हमारे प्रशिक्षक भी दूसरे राज्यों से बेहतर प्रदर्शन करे। आज झारखंड किकबॉक्सिंग संघ नई ऊंचाई को छू रही है और जल्द ही कुछ बड़े कार्यक्रमों का आयोजन कराया जायेगा। वही प्रशिक्षकों को मुख्य रूप से प्रशिक्षण देने में प्रदीप प्रमाणिक और करण कुमार कश्यप जो नेशनल रेफरी है, राष्ट्रीय कोच में प्रवीण कुमार , रंजीत राय और इबरार कुरैशी ने सभी को मुख्य रूप से एक एक प्रशिक्षकों का टेस्ट लिया। रांची जिला किकबॉक्सिंग संघ के महासचिव और झारखंड किकबॉक्सिंग संघ के कोषाध्यक्ष एमडी इबरार कुरैशी , झारखंड किकबॉक्सिंग संघ के टेक्निकल मेंबर जेना बोदरा, प्रदीप प्रमाणिक ज्वाइंट सेक्रेटरी, कोचिंग कमिटी चेयरमैन प्रवीण कुमार, राष्ट्रीय कोच रंजीत राय, और झारखंड किकबॉक्सिंग संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मोहित विश्वकर्मा ने सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दिया।
यह जानकारी जिला सचिव मोहम्मद इबरार कुरैशी ने दी.

किकबॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर में राज्य संघ के सचिव श्री बिपुल मिश्रा जी सोल ओढ़ा के सम्मानित करते हुए राज्य संघ के कोषाध्यक्ष व रांची जिला किकबॉक्सिंग संघ के सचिव एम.डी इबरार कुरैशी.
किकबॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर में राज्य संघ के सचिव श्री बिपुल मिश्रा जी पुष्प गुच्छ दे कर सम्मानित करते हुए राज्य संघ के कोषाध्यक्ष व रांची जिला किकबॉक्सिंग संघ के सचिव एम.डी इबरार कुरैशी.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments