Wednesday, March 29, 2023
HomeNewsटैलेंट शो के एलिमिनेशन राउंड में दिखी दानव रक्तबीज और मां काली...

टैलेंट शो के एलिमिनेशन राउंड में दिखी दानव रक्तबीज और मां काली की लड़ाई, वही सुंदरता की मूरत द्रोपति की हुई चीरहरण परफॉर्मेंस देख लोग हुए अचंभित

मेदनीनगर (पलामू)* इंडियाज रियलिटी शोज बेस्ड सर्च टैलेंट के इतिहास में कंटेस्टेंट्स ने दिए चौका देने वाले परफारमेंस। स्थानीय गांधी स्मृति टाउन हॉल में आयोजित टैलेंट शो के सीजन 5 में 450 चयनित प्रतिभागियों ने दिया अपना जोरदार परफॉर्मेंस, निर्णायक मंडली के लोग 100 मार्क्स देने पर हुवे मजबूर।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि – श्री अविनाश देव (माटी कला बोर्ड, झारखंड सरकार के सदस्य सह युवा समाजसेवी) एवं विशिष्ट अतिथि श्री युगल किशोर (महावीर नवयुवक दल जनरल अध्यक्ष सह युवा समाजसेवी) व समाजसेवी – प्रदीप नारायण सिंह के साथ मिलकर सामूहिक रूप से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। मौके पर ही टैलेंट शो के सेक्रेटरी – सूर्यकांत कुमार ने आमंत्रित अतिथियों को पुष्पगुच्छ से सम्मानित किए।

मुख्य अतिथि श्री अविनाश देव ने कहा कि पलामू प्राकृतिक प्रतिभाओं का खान है जरूरत है सिर्फ तलाशने और तराशने की। श्री देव ने अपने संबोधन में प्रतिभागियों, श्रोताओं व दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह पलामू की धरती है जहां कलमकार से लेकर साहित्यकार तक फिल्मकार से लेकर फनकार के साथ पैदा लिए है। लोग आज भी नृत्यकल, नाट्य व  चित्रकार की दुनिया में लोग लोहा मानते हैं। सिर्फ और सिर्फ जरूरत है अकुढ़ जंगल में पड़े अनगढ़ पत्थर के रूप में प्रतिभा तलाशने की और फिर तराशने की। मुझे पूरा यकीन है कि पलामू के प्रतिभाशाली बच्चे विश्व पटल पर अपना कला का जौहर बिखरेंगे और पलामू का नाम रौशन  करेंगे व अपने माता – पिता, गुरु, फख्र से टीवी तरफ इशारा कर कहेंगे की यह मेरा बच्चा है। श्री देव ने जिला प्रशासन व संबंधित सरकार को ध्यान आकृष्ट कराते कहना चाहते है अत्याधुनिक तकनीक से सजा संवरा रंगमंच देने की कृपा करें ताकि यहां के बच्चे माया नगरी के रुख कर सके।

मौके पर ही विशिष्ठ अतिथि के तौर पर उपस्थित युवा समाजसेवी श्री युगल किशोर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वाकई पलामू का रुख एक नई दिशा की ओर बढ़ रहा है और पलामू जैसे जिलों में राष्ट्र स्तर की रियलिटी शो के तर्ज पर पलामू में  टैलेंट शो को आयोजित करना ही पलामू की उपलब्धियों में से एक उपलब्धि है। मौके पर उपस्थित होटल क्राउन प्लाजा के प्रोपरायटर – एन बी सिंह व युवा समाजसेवी प्रदीप नारायण सिंह ने बच्चों को अच्छे प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं संप्रेषित किया।

टैलेंट शो के सेक्रेटरी सूर्यकांत कुमार ने मीडिया को बताया की प्रतिभागियों को बेहतर मंच देने के उद्देश्य से इस रियलिटी शोज को प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है। ज्ञात हो टैलेंट शो की सीजन 5 की तीन राउंड विभिन्न स्थानों में ऑडिशन व ग्रैंड ऑडिशन राउंड आयोजित की गई थी जिसमे से 450 प्रतिभागियों का चयन कर स्थानीय टाउन हॉल में एलिमिनेशन राउंड कराया गया है जिसमे से हर एक प्रतियोगिता में से 5 – 5  बच्चो का चयन फाइनल राउंड के लिए किया जाएगा ।श्री कुमार ने ये भी बताया की प्रत्येक प्रतियोगिता के लिए अलग अलग निर्णायक मंडली एक्सपर्ट्स को व्यवस्थित की गई थी जिसमे नृत्य की प्रतियोगिता में जूरी मेंबर अमजद उर्फ गुड्डू व मुनमुन चक्रवर्ती, सिंगिंग राउंड में अकॉस्टिक एक्सपर्ट्स कुमार श्रीकांत, मॉडलिंग में प्रवेश दुबे व मुनमुन चक्रवर्ती, क्विज राउंड में अभिमन्यु दुबे ने अपना अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

प्रोग्राम के कोऑर्डिनेटर – आशीष सिंह ने बताया की आज का एलिमिनेशन राउंड का रिजल्ट 17 नवंबर को घोषित किया जाएगा।

प्रोग्राम का संचालन जाने माने एंकर अमित श्रीवास्तव ने अपने एंकरिंग की कला से कार्यक्रम के अंत तक ऑडियंस को जोड़े रखा।

प्रोग्राम को सफल बनाने में आयोजन समिति के धीरज तिवारी, आलोक शुक्ला, विनय सिंह, चंदन यादव, एम.डी. रजी, नवनीत प्रजापति व अजय मुख्य रूप से शामिल थे।

*Regards*
रियलिटी शो – सर्च टैलेंट
मेदनीनगर, पलामू।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments