आज बाल दिवस के शुभ अवसर पर इबरार मार्शल आर्ट्स अकैडमी के खिलाड़ियों ने केक कर बाल दिवस मनाया इस बाल दिवस के अवसर पे अकेडमी के मुख्य प्रशिक्षक मोहम्मद इबरार कुरैशी ने बच्चो को गिफ्ट दे कर बाल दिवस का सुभकामनाएँ व बधाई दिए. बच्चों ने प्रोग्राम प्रस्तुत किए जिसमे कराटे काता, शैडो किकबॉक्सिंग, शैडो बॉक्सिंग, आर्म्स रेसलिंग, रस्सा कसी व अंतराकछरी का प्रोग्राम हुआ था, जिसमे बच्चों ने खूब मस्ती किए.
भाग लेने वाले खिलाडियों का नाम इस प्रकार है शेखर झा, कंचन सिंह, अक्षय आनंद, अक्षरा आनंद, मृण्मोय प्रतिम देका, सनी कुमार, राशि कुमारी, आस्था, कृष, एम.डी समीर, गौरव, दीप्ती गौतम, अमोल गौतम, दक्ष सुनारिया, दिव्य मानशि, एहिमे सिंधै, सचीत सौभाग्य रॉउत, धनेश ऐन व राजवीर सिंह है.




