Wednesday, June 7, 2023
HomeNewsसज़ग-सहज़-ईमानदार-बेबाक़-कर्मठ-अवामी-निष्ठावान- संघर्ष का प्रतीक है विधायक कॉमरेड विनोद सिंह----अवामी इस्तेकबाल कार्यक्रम आयोजन

सज़ग-सहज़-ईमानदार-बेबाक़-कर्मठ-अवामी-निष्ठावान- संघर्ष का प्रतीक है विधायक कॉमरेड विनोद सिंह—-अवामी इस्तेकबाल कार्यक्रम आयोजन

झारखंड विधानसभा द्वारा सर्वश्रेष्ठ विधायक चयनित होने पर ऑल इंडिया पीपुल्स फोरम (एआईपीएफ़) एवं लहू बोलेगा संस्था,रांची द्वारा जनप्रिय विधायक कॉमरेड “विनोद सिंह” का आज शाम अंजुमन इस्लामिया मोसाफिरखाना, अंजुमन प्लाज़ा, रांची में कई सामाजिक संगठनों-आंदोलनकारियों-बुद्दिजीवियों एवं जागरुक नागरिक समाज द्वारा अवामी इस्तेक़बाल/स्वागत कार्यक्रम किया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य एकेडमी के पूर्व सदस्य एवं जनसंस्कृति मंच झारखंड के राज्य अध्यक्ष शम्बू बादल ने किया जबकि कार्यक्रम में स्वागत-प्रस्ताव एआईपीएफ़ के ज़ेवियर कुजूर एवं मंच संचालन लहू बोलेगा के नदीम खान ने किया.

कार्यक्रम में भाकपा माले के जनप्रिय विधायक कॉमरेड विनोद सिंह के बारे में लोगों ने कॉमरेड के साथ हुई आपबीती पर चर्चा और उनके द्वारा उठाये मुद्दों पर रेखांकित किया और सज़ग-सहज़-ईमानदार-बेबाक़- कर्मठ-अवामी-निष्ठावान एवं संघर्ष का प्रतीक है विधायक कॉमरेड विनोद सिंह.कार्यक्रम में वक्ताओं ने जन-प्रिय विधायक कामरेड विनोद सिंह को  एक आदर्श जनप्रतिनिधि और जनता एवं जनतंत्र की आवाज तथा लोकतान्त्रिक मूल्यों और जननायक का. महेंद्र सिंह की परंपरा एवं विरासत का वाहक बतलाया।
झारखंड विधानसभा को धन्यवाद की विधायक कॉमरेड विनोद सिंह को सर्वश्रेष्ठ विधायक के रुप में चुना को .

कॉमरेड विनोद सिंह ने कहा कि सामाजिक आंदोलन-संघर्ष से ही हमें प्रेरणा मिलती है मुझे ख़ुशी मिलती है जब किसी के सामाजिक मुद्दों से उसके चेहरे पर खुशी आए।

कार्यक्रम में अंजुमन इस्लामिया रांची के अध्यक्ष मोख्तार अहमद,गुरुद्वारा प्रबंधन समिति, रांची के  प्रोफेसर हरबिंदर बीर सिंह,केंद्रीय जनसंघर्ष समिति,नेतरहाट फ़ील्ड फायरिंग रेंज आंदोलन के पूर्व सचिव मनदीप मिंज़, रोज़ीला तिर्की,झारखंड महासभा की एलिना होरो,झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के पत्रकार पुष्कर महतो,झारखंड जमैतुल कुरैश के राज्याध्यक्ष मोजिब कुरैशी,आमया के अध्यक्ष एस. अली,मशहूर अवर्डेड फ़िल्ममेकर बीजू टोप्पो,बगाईचा के फ़ादर टोनी,फ़ादर टॉम कोला,अंजुमन इस्लामिया रांची के प्रतिनिधि मो शहज़ाद बब्लू, मो नूर,साज़िद उमर,मो जावेद,सामाजिक कार्यकर्ता आकाश,अधिवक्ता निशाद खान,अवामी एक्शन कमेटी के मो ज़ाहिद,मो बब्लू,पत्रकार फ़िरोज ज़िलानी,पत्रकार शहरोज़ क़मर,पत्रकार डॉ मुज़फ्फर,आदिवासी अधिकार संघर्ष मोर्चा के जगरनाथ उरांव,आमजनता हेल्पलाइन के अध्यक्ष एज़ाज़ गद्दी,पठान तंज़ीम के नसीम खान, मिल्लत पंचायत,आज़ाद बस्ती के अध्यक्ष मो जावेद,मजदूर नेता भुनेश्वर केवट,अलअंसार पंचायत के मो परवेज़,लहू बोलेगा के इंजीनियर मो शाहनवाज़,मो बब्बर,मो तबरेज़ आलम,मो फारूक,बच्चा बाबू उपस्थित थे.

—-ऑल इंडिया पीपुल्स फोरम (एआईपीएफ़) एवं लहू बोलेगा संस्था,रांची—

नदीम खान द्वारा जारी..

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments