
18 से 20 नवंबर को स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड द्वारा टाना भगत इनडोर स्टेडियम खेलगांव रांची में आयोजित तीसरी ओपन राज्य कराटे प्रतियोगिता में वर्ल्ड मॉडर्न सोतोकान कराटे फेडरेशन झारखंड के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक प्राप्त किए। पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के नाम: मनीष कुमार महतो( प्रथम स्थान), धीरज कुमार और किशन कुमार मुंडा ( द्वितीय स्थान), मनजीत कुमार, आयुर्धा बनर्जी, आराध्या कुमारी एवं ईश्वर चंद्र लोहरा यह सभी (तृतीय स्थान) प्राप्त किए। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मनीष कुमार महतो को स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव श्री के .के सिंह जी ने ₹1000 की नगद राशि प्रोत्साहन के रूप में दिए। सभी जीते हुए खिलाड़ियों को वर्ल्ड माडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन झारखंड के प्रेसिडेंट श्री नवीन प्रसाद साहू, जनरल सेक्रेट्री विनीत कुमार यादव व रांची जिला के ज्वाइंट सेक्रेटरी देवानंद सेठ व दिलीप लोहरा तथा टीम कोच जय गोविंद सिंह ने सभी बच्चों को बधाइयां दिए तथा भविष्य में कराटे खेल में और आगे बड़े लेवल पर पहुंचने के लिए भी सुभकामनाएं दीए।
