
लोहरदगा जिला कराटे संघ के खिलाड़ियों ने हरिवंश राय टाना भगत इंडोर स्टेडियम होटवार रांची में आयोजित तीन दिवसीय राज्यस्तरीय कराटे चैम्पियनशिप में अपनी कला का शानदार प्रदर्शन करते हुवे तीन सिल्वर तथा छ:ब्राउँज मैडल पर अपना कब्जा जमाकर राज्य में लोहरदगा जिला का नाम रौशन किया जिसमें लोहरदगा कराटे कल्ब के आदर्श उरांव ने बालक वर्ग 9 वर्ष के अंडर 50 किलो वजन कुमिते में (फाईट)ने प्रतिद्वंद्धी को पछाड़ते हुवे दुसरे स्थान प्राप्त कर सिल्वर मैडल पर अपना कब्जा जमाया,वहीं संतुष्टी महली ने 7वर्ष बालिका अंडर 25 किलो वजन कुमिते में अपने प्रतिद्वंद्धी को अपना लोहा मनवाते हुवे दुसरे स्थान प्राप्त कर सिल्वर मैडल की हकदार बनी तथा स्काई अप पब्लिक स्कूल कुम्हरिया के अनुज कुमार साहु बालक वर्ग 10 वर्ष अंडर 35 किलो भार मेें रामगढ़ के खिलाडी को हराकर दुसरे स्थान पर रहे और सिल्वर मैडल पर अपना कब्जा जमाया वही इसी स्कूल की नैना कुमारी ने 11 वर्ष बालिका वर्ग अंडर 35 किलो भार में तृतीय स्थान पर रहीं तथा लक्ष्य कुमार मोदी, आनन्द उरांव,रुबी कुमारी ने अपने अपने प्रतिद्वंद्धी को पछाड़ते हुवे तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्राउँज मैडल के हकदार बने तथा लहरदगा जिला कराटे संघ के यश उरांव ने भी बालक वर्ग 7 वर्ष अंडर 25 किलो वजन कुमिते में रांची के खिलाड़ी को हराकर तृतीय स्थान पर रहे और ब्राउँज मैडल अपने नाम किया। इस मौके पर स्पोर्टस कराटे एसोसिएशन के सचिव सेंसेई के.के.सिंह, उपाध्यक्ष सिहान मानस सिन्हा, सेसेई हेजाज असदक ने पुरे लेहरदगा के विजेता टीम को बधाईयाँ दी।