26वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अनगड़ा और दर्पण सेवा संस्था बुंडू के संयुक्त तत्वधान में 26वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सातों कंपनियों में एक साथ एक महीने का 23 नवम्बर से 22 दिसंबर 2022 तक नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण का शुभारंभ कमाण्डेन्ट श्री एस डी शेरखाने के नेतृत्व में किया जाएगा। कार्यक्रम का रुपरेखा इस प्रकार से है। मुख्यालय सह बी कंपनी अनगड़ा, जी कंपनी तमाड़ और ई कंपनी डूंगीरडीह में प्रशिक्षण का शुभारंभ करेंगे कमाण्डेन्ट श्री एस डी शेरखाने, ए कंपनी सताकी में डिप्टी कमाण्डेन्ट श्री दिनेश कुमार, सी कंपनी बासुकोचा में सहायक कमाण्डेन्ट श्री संजीव कुमार, डी कंपनी उलिहातु और एफ कंपनी हूँट में डिप्टी कमाण्डेन्ट श्री अनुराग सिंह प्रशिक्षण का शुभारंभ करेंगे।
यह जानकारी मुख्यालय व बी कंपनी अनगड़ा से मीडिया को दी गयी।