
गतका एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ एवं गतका एसोसिएशन नेशनल बॉडी के नेतृत्व में भिलाई में 19 एवं 20 नवंबर 2022 को राज्य लेबल गतका प्रतियोगिता संपन्न हुआ इस प्रतियोगिता में बिलासपुर से से 15 खिलाड़ी भाग लिए थे जिसमें से दो स्वर्ण पदक मेडलिस्ट प्राप्त किए और 11 कास्ट पदक प्राप्त किए 2 रजक पदक प्राप्त किए
स्वर्ण पदक पाने वाले खिलाड़ी गणेश सागर एवम हेमंत चंद्र प्रकाश कोसरिया कांस्य पदक पाने वाले खिलाड़ी अर्थ कश्यप, पल्लवी यादव, स्वाति बघेल, अलका साहू, रानी सोनानी, स्वेता अहिरवार, उदित मोहले, हरिशंकर, रजक पदक पाने वाले खिलाड़ी रिमझिम गुप्ता, जसकौर,एवम, पायल केवट