Wednesday, March 29, 2023
HomeNewsगोवेरमेंट मिडल स्कूल बरियातु के बच्चों ने 2 रजत पदक हासिल किया

गोवेरमेंट मिडल स्कूल बरियातु के बच्चों ने 2 रजत पदक हासिल किया

जीत कुनै डो मार्शल आर्ट्स में रजत पदक जितने वाले खिलाडियों के साथ विद्यालय के प्राचार्य व कोच विश्वजीत कर्माकर.

गोवेरमेंट मिडल स्कूल बरियातु के बच्चों ने 2 रजत पदक हासिल कर अपने विध्यालय का नाम रौशन किया l

जगदीश तिर्की तथा संतोष कुमार जिन्होंने गुमला में आयोजित 5th झारखण्ड राज्य जीत कुने डो मार्शल आर्ट्स चैम्पीयन्शिप 2022 में अपनी बेहतरीन प्रदर्शन द्वारा अपने-अपने आयुवर्ग में रजत पदक हासिल कर अपने जिला तथा विद्यालय का नाम रौशन किया l
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री नशिम अहमद,श्री दिवाकर कुमार तथा शिक्षक श्री दिलीप कुमार द्वारा खिलाड़ियों एवं कोच शिफु विश्वजीत कर्माकर को बधाई दिए ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments