रांची ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान में पाम इंटरनेशनल स्कूल मे दो दिवसीय ताइक्वांडो रेफरीशिप ट्रेनिंग संपन्न हुआ। ताइक्वांडो रेफरीशिप सेमिनार में 16 छात्राएं एवं एक छात्र ने भाग लिया।आलिया सदफ ,फैजाना शम्स,अफीफा नाज,दानिया शफ़क़,फिजा कौसर,सुमैया परवीन,खुशबू तगाला,मनतशा फिरदौस,आयशा शफ़क़,अतिका नाज,आफिया अहाना,इंशा फिरदौस,सुमैया फातिमा,महवीश सारिया,फलक जहां,आयशा शाहिद एवं अदनान अजहा का नाम शामिल है।रेफरी शिप ट्रेनिंग और एग्जाम रांची ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव मास्टर सैयद फारूक इकबाल ने लिया एवं स्कूल के कोच मास्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन ने सहयोग किया।स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती लुबना फातिमा ने रेफरीशिप एग्जाम में सफल हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।
मोहम्मद शहाबुद्दीन
ताइक्वांडो कोच
पाम इंटरनेशनल स्कूल बरियातू रांची।
कार्यकारिणी सदस्य
रांची ताइक्वांडो एसोसिएशन।



