Wednesday, June 7, 2023
HomeNewsमार्शल आर्ट्स के क्षेत्र में मास्टर सईद आलम को मिली डॉक्टरेट की...

मार्शल आर्ट्स के क्षेत्र में मास्टर सईद आलम को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि

मास्टर सईद आलम को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि

चाईबासा , 26 नवंबर 2022 को राजा अन्नामलाई मंदरम चेन्नई तमिलनाडु में ग्लोबल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के अवसर पर मार्शल आर्ट्स की श्रेणी में सईद आलम को सम्मानीय जज के. वेंकटेशन द्वारा  डॉक्टरेट की उपाधि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर वी जी संथोसम ( वीजीपी उलगा तमिल संगम के फाउंडर व प्रेसिडेंट ) श्री के संपत कुमार आयुक्त ( फॉर्मर स्पेशल कमिश्नर एंड प्रिंसिपल सेक्रेटरी तमिलनाडु), श्री एम जगन्नाथन, श्री के राजाराम थे, गेस्ट ऑफ ऑनर डॉक्टर के वॉलरमथी, डॉक्टर एन वासुदेवन, श्री सुभाषित शाह, डॉक्टर एम रामचंद्र, डॉक्टर रामचंद्रन थे l
सईद आलम झारखंड के पहले मार्शल आर्ट्स और सेल्फ डिफेंस कोच हैं  जिन्हे डॉक्टरेट उपाधि मिली।
*मार्शल आर्ट्स में विशेष उपलब्धि*
कराटे और कुंग फू में आठवां डान ब्लैक बेल्ट है किकबॉक्सिंग और नानबुडो में पांचवा डॉन ब्लैक बेल्ट इसके अलावा ताइक्वांडो ओर निन्जा में भी ब्लैक बेल्ट है । इनके कई सारे खिलाड़ी इंटरनेशनल मेडलिस्ट है। स्वयं सफल तो बहुत सारे लोग हो जाते है मगर आपकी वजह से और भी लोग सफल हो यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि होती हैं। मास्टर सईद आलम की सही सलाह व स्वअनुशासित होने की वजह से उनके छात्र भी हमेशा से अनुशासित रहे और उनके पदचिन्हों पर चलकर मार्शल आर्ट वा अन्य क्षेत्रों में सफलता हासिल की।
ज्ञातव्य है की मास्टर सईद  आलम सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट हैं जो की पिछले 37 सालों से महिलाओं व बालिकाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दे रहे हैं।  देश विदेश में कई जगह इनके सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कैंप होते हैं
आलम  कहते हैं की इंसान को हर उम्र में सीखते रहना चाहिए मैं आज भी सीखता हूं नए टेकनिक से स्वयं को अपडेट करता रहता हूं ।
डॉक्टरेट की उपाधि के बारे सईद कहते है की वे बेहद खुश हुं कि मुझे इस काबिल समझा गया क्योंकि हर व्यक्ति चाहता है की वह अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ हो।

मास्टर सईद आलम को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित करते हुए.

*सईद आलम संक्षिप्त परिचय*
जन्म  4 जनवरी 1967 चाईबासा
ब्लैक बेल्ट आठवां डान ।
सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट 37 वर्षों से बालिकाओ और महिलाओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दे रहे हैं ।
16 इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित ।
वर्ल्ड में फाइव स्टार रेंक मार्शल आर्ट्स कोच हैं ।
अमेरिका से प्रकाशित बुक वर्ल्ड ग्रेटेस्ट मार्शल आर्टिस्ट में जीवनी प्रकाशित।
पीकेए वर्ल्ड वाइड के लाईफ मेंबर।
आर्निस इंडिया फैडरेशन के टेक्निकल चैयरमैन हैं ।
मास्टर सईद आलम कि इस उलब्धि पर सेंसई प्रेम दुबे, एम ए अली, सेंसई डी बी राय, अरविंद कोटनाला, अरविंद खैरे , देवेन्द्र कुमार, जितेन्द्र गुप्ता, फैयाज खान, शब्बीर अहमद, परवेज़ आलम, अहसन फारूख, इबरार कुरेशी आदि ने बधाई दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments