Wednesday, June 7, 2023
HomeNewsनेशनल ताइक्वांडो रेफरी सेमिनार बिलासपुर प्रार्थना भवन हॉल में शुभारंभ किया गया

नेशनल ताइक्वांडो रेफरी सेमिनार बिलासपुर प्रार्थना भवन हॉल में शुभारंभ किया गया

राष्ट्रिय ताइक्वांडो रेफ़री सेमिनार में भाग लेने वाले खिलाडी

नेशनल ताइक्वांडो रेफरी सेमिनार बिलासपुर प्रार्थना भवन  हॉल में  शुभारंभ किया गया  इस रेफरी सेमिनार में देश भर से 111 खिलाड़ी शामिल हुए हैं जिनको मास्टर टी लोकनंदम राव के द्वारा प्रशिक्षण मार्गदर्शन में वर्ड ताइक्वांडो कुक्की वान  के नियम वाली परिवर्तन से अवगत खिलाड़ियों को कराया जा रहा है बहुत ही रुचि के साथ सभी खिलाड़ी मार्गदर्शन प्राप्त कर रहे हैं मास्टर गणेश सागर ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे संस्था की उद्देश वर्ल्ड ताइक्वांडो की हुए परिवर्तन में समय-समय पर नियम परिवर्तन होते रहता है हमारे देश की  खिलाड़ी  कोरिया कंट्री जाने में असमर्थ रहते हैं उन सभी खिलाड़ियों को एक मंच के माध्यम से एकत्रित करके मास्टरों के माध्यम से समय-समय पर प्रशिक्षण के माध्यम से अवगत कराया जाता है  शुभारंभ के अवसर पर आज देश में सविधान दिवस मनाया गया  इसी के साथ हमारे संस्था के प्रमुख तकनीकी निर्देशक श्री टी लोकनंधम राव मास्टर लक्ष्मण गुरुंग मास्टर राजकुमार यादव जी ग्रैंड मास्टर नरेश कुमार सिंह  मास्टर देबिंदो देब  मास्टर  अमित कुमार रूट मास्टर अनिल रौल जी मास्टर सुनील कुमार प्रसाद जी मास्टर देव नंदा जी मास्टर शिल्पी दास जी एम डी रज्जाक सरकार जी मास्टर तौशीप जी देवाशीष दत्ता जी मास्टर माडेश्वर रवि जी ने बाबा साहेब आबेडकर की मूर्ति में माला पहनाकर सविधान दिवस मनाया गया छत्तीसगढ़ी लोककला मंच के माध्यम से इस कार्यक्रम को भव्य बनाया गया आगामी 29,30,31 दिसंबर 2022 में ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता होनी है यह जानकारी मास्टर गणेश सागर ने दी

राष्ट्रिय ताइक्वांडो रेफ़री सेमिनार में भाग लेने वाले खिलाडी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments