कल दिनांक 27 नवंबर को अशोक नगर कराटे क्लब में मास्टर ब्रूसली का 82 वां जन्म दिवस केक काटकर मनाया गया। केक वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन झारखंड के महासचिव विनीत कुमार यादव के हाथों काटा गया तथा सभी कराटेकारों ने ब्रूसली का जन्मदिन को सेलिब्रेट किया। इस मौके पर रांची जिला वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन झारखंड के ज्वाइंट सेक्रेट्री सेन्साई दिलीप लोहरा ,कोषाध्यक्ष अंजली कुमारी, सीनियर टीम कोच सेम्पाई प्रकाश रविदास और जय गोविंद सिंह एवं सहयोगी कोच महावीर उरांव और रवि कुमार यादव तथा समस्त बच्चों के अभिभावक गण मौजूद थे।

