
आज दिनांक 28.11.2022 दिन सोमवार को एम.बी. स्कूल एदलहातु, बुंडू में एक दिवसीय इंटर-हाउस बॉयज एवं गर्ल्स वर्ग के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया l जिसमें सफायर हाउस गार्नेट हाउस, एमराल्ड हाउस एवं टोपाज हाउस के बीच मैच खेला गया।गर्ल्स एवं बॉयज दोनो ही वर्ग में विजेता टीम गार्नेट हाउस रहा। विजेता टीम एवं उप-विजेता टीम को एम. बी. स्कूल के प्रधान अध्यापक श्री अबु अब्बास अली और उप- प्रधान अध्यापक श्रीमती जाहिदा कौसर के द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। खेल का आयोजन स्कूल के शिक्षक श्री मोहम्मद जमील अंसारी के देख रेख में किया गया। मैच के मुख्य अंपायर के रूप में स्कूल के शिक्षक दीपक यादव और सुब्रत दत्ता थे। मौके पर स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं बिपिन सर, अभिषेक सर, दिनेश सर, मीना मैम, सोबिता मैम, बबिता मैम, अपराजिता मैम, बनेजिर मैम, बिपती मैम, निकिता मैम,शबाना मैम आदि उपस्थित थे।
