
10 वी सब जूनियर (बालक) नाइन ए साइड राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का अयोजन दिनांक 28/11/2022 से 30/11/2022 तक तुकोजी राव पवार फुटबॉल स्टेडियम भोपाल रोड देवास मध्य प्रदेश में मध्य प्रदेश नाइन ए साइड फुटबॉल संघ के द्वारा, नाइन ए साइड फुटबॉल फेडरेशन के मार्ग दर्शन में अयोजित हो रही है जिसमें झारखंड टीम ने अपने पूल लीग मैच में मध्य प्रदेश को 02-00 से, उतराखंड को 04-01 से एवं महाराष्ट्र को 03-02 से पराजित कर क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश किए और क्वार्टर फ़ाइनल में उत्तर प्रदेश को कड़े मुकाबले में 04-02 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई कल सुबह सेमीफाइनल में झारखंड का मुकाबला गोवा से होगा
*सब जूनियर टीम* – करमचंद उरांव (कप्तान), कंचन उरांव(उप कप्तान), श्रवण मुंडा,स्टेनिश लकड़ा, सक्ति मुंडा, विशाल मुंडा, अशीष कुजूर, विक्की लकड़ा, आदित्य उरांव, अमित मुंडा, बसन्त उरांव, अंकित प्रधिया, पवन भुइया, स्टैनिस लकड़ा, कोच शिव महतो सामिल हैं l
यह जानकारी ब्रजेश गुप्ता ने दी l
निवेदक
महासचिव
झारखंड नाइन ए साइड फुटबॉल संघ