
विदित है 26वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा पिछले कुछ दिनों से वाहिनी की विभिन्न समवायों में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत कंप्यूटर प्रशिक्षण, एवं आवश्यक वितरण कार्यक्रम चल रहे है| उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए वाहिनी मुख्यालय अनगड़ा में आवश्यक सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन आज 02/12/2022 को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एस.डी.शेरखाने, कमांडेंट 26वी वाहिनी एवं साथ ही श्री जे.के.शर्मा (कमांडेंट पशु चिकित्सक), श्री विजयेन्द्र कुमार( उप-कमांडेंट) और श्री अनुराग सिंह (उप-कमांडेंट) भी कार्यक्रम में मौजूद थे। अपने संबोधन में महोदय ने सर्वप्रथम सभी अतिथियों और ग्रामीणों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
महोदय ने ग्रामीणों को बताया कि किन परिस्थितियों में सशस्त्र सीमा बल का गठन किया गया एवं बल की लंबी और कठीन यात्रा को भी उजागर किया। महोदय के द्वारा बताया गया कि सशस्त्र सीमा बल हमेशा जनता के बीच रह कर कार्य करती हैं और उनके उत्थान हेतु समय समय पर विभिन्न नागरिक कल्याण कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य करती रही हैं और आने वाले महीनों में भी विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम और खेल कूद प्रतियोगितओं का आयोजन करेगी एवं ग्रामीणों से इन नागरिक कल्याण कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का निवेदन किया। आज के कार्यक्रम में ग्रामीणों की आवश्यकता को देखते हुए कम्बल, साड़ी और चप्पल का वितरण किया गया । वितरण कार्यक्रम में दर्पण सेवा संस्था के सचिव मंतोष कुमार एवं अनगड़ा, चिल्दाग, गेतल्सूद, नारायण सोसो, महेशपुर, पर्तोल, बेडवारी सहित विभिन्न गावों के मुखिया, पंच, सरपंच, 110 लाभार्थी एवं सशस्त्र सीमा बल के जवान उपस्थित थे।


