
प्रोजेक्ट बालिका +2 उच्च विद्यालय टांगरबसली रांची में 26 नवंबर को संविधान दिवस को देखते हुए आज 3 दिसंबर तक पूरा सप्ताह संविधान दिवस मनाया गया जिसमें ड्रामा कम्पटीशन, क्यूज कांटेस्ट, स्लोगन स्पीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथ ही उसी मौके पर बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस का भी ट्रेंनिंग दिया गया l जो इंस्टिट्यूट ऑफ़ शोतोकान कराटे यूनाइटेड मांडार के टीचर मिस्टर आशीष ठाकुर के नेतृत्व में दिया गया.
जिसमे स्कूल की प्राचार्या व स्कूल की शिक्षिकाएं शामिल थी l

