
पिछले कई महीनो से रांची झारखण्ड का होनहार बच्चा बिस्वास थापा जो सुपर डांसर नेपाल में फोर्थ रैंक पर आए है वो पिछले कई सालो से कॉम्बैट जिम्नास्टिक क्लब का स्टूडेंट रह चूका है विश्वास थापा सुपर डांसर नेपाल में फोर्थ रैंक आने पर कॉम्बैट जिमनास्टिक क्लब व विश्वास थापा के जिम्नास्ट के कोच सिंटू कुमार ने बिश्वास थापा को बुके व माला पहना कर उसे सम्मानित किया और सुभकामनाएँ दी है, बता दें की बिश्वास थापा सिंटू कुमार अंडर ट्रेनिंग लिया करते थे.
यह जानकारी जिमनास्टिक कोच सिंटू कुमार ने दी है.