
दिनांक 04/12/2022 दिन रविवार सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्थान मोहम्मदी मस्जिद कुरैशी मोहल्ला के सामने कुम्हारटोली में नया पहचान पत्र (वोटर आईडी )बनाने का कैंप लगाया गया जिसमे लगभग 75 लोगो का नया पहचान पत्र बनाने के लिए फॉर्म भरा गया और 13 लोगो का नाम और पता सुधारने का फॉर्म भरा गया*
*कैंप पे फॉर्म भरने के लिए अपना योगदान देने वालो में मुख्य रूप से मोहम्मद इमरान रजा, मो अख्तर,इमाम अहमद, फैज कुरैशी, आरिफ इकबाल, आदिल कुरैशी, मो नूर,आसिफ इकबाल, जाहिद अंसारी,मनोवर कुरैशी, नाहिद कुरैशी,सोनू डीजे नासिर कुरैशी इत्यादि थे*।।।
मोहम्मद इमरान रजा
समाजसेवी
वॉर्ड 45