
दिनांक 5 और 6 दिसंबर को रांची के मोराबादी फुटबॉल स्टेडियम में झारखंड शिक्षा परियोजना रांची के द्वारा आयोजित खेलों झारखंड जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन झारखंड के 4 कराटे खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया। पहले दिन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बुंडू की छात्रा राधा कुमारी ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया तथा मध्य विद्यालय बजरा के रिशु कुमार ने सिल्वर मेडल हासिल कर अपने स्कूल और प्रखंड का नाम रौशन किया। दूसरे दिन दिनांक 6 दिसंबर को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा निशा कुमारी ने सिल्वर मेडल और उच्च विद्यालय बजरा रांची के अंकित कुमार ठाकुर ने गोल्ड मेडल (प्रथम स्थान) प्राप्त कर अपने स्कूल व प्रखंड का नाम जिला स्तर पर रौशन कर दिखाया। इस जीत की खुशी पर वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन झारखंड के प्रेसिडेंट नवीन प्रसाद साहू, जनरल सेक्रेट्री विनीत कुमार यादव, ट्रेजरार अंजली कुमारी, रांची जिला वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी देवानंद सेठ व दिलीप लोहरा ,सीनियर प्रशिक्षक महावीर उरांव एवं जूनियर प्रशिक्षक जय गोविंद सिंह, टीम कोच प्रकाश रविदास, उच्च विद्यालय बाजरा के शिक्षक संजीव कुमार, कस्तूरबा विद्यालय की शिक्षिका सुनीता महतो ने सभी जीते हुए खिलाड़ियों को बधाइयां दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में एक बड़े लेवल का खिलाड़ी बनने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

