Wednesday, March 29, 2023
HomeNewsधनंजय त्रिपाठी ने अविनाश मेहता को ब्लैक बेल्ट देकर किया सम्मानित।

धनंजय त्रिपाठी ने अविनाश मेहता को ब्लैक बेल्ट देकर किया सम्मानित।

बारा लोटा पांकी रोड स्थित द कराटे एकेडमी में बेल्ट ग्रेडिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य  मेयर प्रत्याशी धनंजय त्रिपाठी को द कराटे एकेडमी के निर्देशक सुमित वर्मन ने माला पहना कार्यक्रम में स्वागत किया मौके पर द कराटे एकेडमी के खिलाड़ियों ने कराटे की खतरनाक स्टंट अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया । मौके पर धनंजय त्रिपाठी ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि कराटे युद्ध की बहुत ही प्रचलिन विधा है आज के युग में सभी बेटियों , बहनों को मार्शल आर्ट की प्रशिक्षण लेनी चाहिए । द कराटे एकेडमी समाज के लिए बेहतर कार्य कर रही है और यह के खिलाड़ियों को देख मुझे लगता है की यही के कोई एक खिलाड़ी ब्रूस ली जैसा महान मार्शल आर्ट के खिलाड़ी बनगे। मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि ब्रजेश शुक्ला ने कहा की सेना पर काम करने वाले वीर सैनिक जैसे आप भी सैनिक है जो कराटे खेल की विधा से दूर दराज जा कर खेलते हुए जिला, राज्य एवं राष्ट्र का नाम रोशन कर रहे है  कराटे एक बेहतरीन खेल है इस से व्यक्ति के शारीरिक मजबूती के अलावा सकारात्मक ऊर्जा भी बढ़ता है। मौके द कराटे एकेडमी निर्देशक सुमित वर्मा ने कहा कि बेल्ट ग्रेडिंग की एग्जाम हर चार महीने पर होती है जहा एसोसिएशन के द्वारा परीक्षक भेजे जाते हैं और खिलाड़ी चार महीनों के अंतराल जो प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं वह  मेहनत परीक्षक के समक्ष प्रस्तुत करते हैं और इस साल अविनाश कुमार  ब्लैक बेल्ट दिया जाएगा, अविनाश तीन साल तक कराटे की कठिन अभ्यास प्रतिदिन किया है और साथी कई राष्ट्रीय अस्तर की कराटे प्रतियोगिता में भाग लेकर राष्ट्र का नाम भी रोशन किया है इस पूरे पलामू में अविनाश को बेल्ट हासिल हो रहा है ।   वही येलो बेल्ट सनव तिवारी, उमंग दुबे, विष्णु, रिद्धि रानी, संचित तिवारी, आयुष कुमार, सर्वग्य भारद्वाज, ऋतिक तिवारी, अश्विन कुमार, ऑरेंज बेल्ट नव्या सिंह, पीयूष कुमार, अथर्व भारद्वाज , आदित्य सिंह , सौभाग्य सिद्धांत , अंशिका प्रिया , ग्रीन बेल्ट , आयुषी शौर्य, काजल कुमारी,  प्रत्यूष चौबे यीशु राज, ब्राउन बेल्ट विकास कुमार, पर्पल बेल्ट साक्षी वर्मा, ब्लू बेल्ट प्रवीण कुमार को प्राप्त हुआ।

धनंजय त्रिपाठी ने अविनाश मेहता को ब्लैक बेल्ट देकर सम्मानित करते हुए।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments