
आज दिनांक 9 दिसंबर 2022 को वार्ड 45 के जनप्रतिनिधि एवं पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद नदीम मुन्ना जी ने एक बार फिर से जन समस्याओं को दूर किया । डोरंडा कुरैशी मोहल्ला के लोग बिजली के केवल दोबारा जल जाने से अंधेरे में रह रहे थे और काफी परेशान थे । मोहम्मद नदीम मुन्ना ने अपने अथक प्रयास एवं जन सेवा के भाव से विभाग के अनुमंडल अधिकारी को सूचना दिया । सक्रियता के साथ बिजली विभाग के कर्मचारियों को साथ लेकर स्थल पर पहुंचे । इसके बाद बिजली केबल की मरम्मत करवाई । कुरेशी मोहल्ले में बिजली के आने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई । वहां के स्थानीय निवासियों ने मोहम्मद नदीम मुन्ना को धन्यवाद एवं दुआ दिया गैया।