

दिनांक 11 दिसंबर 2022 को 1st रांची डिस्ट्रिक्ट अन्तर स्कूल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप का ग्रैंड ओपनिंग युनि हाइट टावर कांटा टोली में हुआ. ओपनिंग सेरेमनी में जिला किकबॉक्सिंग संघ के महा-सचिव मोहम्मद इबरार कुरैशी जी व कोच सोनू साहू, सनाउल्लाह अंसारी, आरती कुमारी, सिंटू कुमार एजाजुल हक़, कंचन कुमारी सिंह व रांची के गणमान्य लोग उपस्थित थे. इस किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में एंजेल’स वर्ल्ड स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, ब्रिड्जफोर्ड स्कूल, गुडविल स्कूल ऊपर कोणकि पिठोरिया, टेंडर हार्ट स्कूल, प्रभा पुंज स्कूल चान्हो, डी.ऐ.वि अनिल पब्लिक स्कूल चान्हो, मनन विद्या व बहुत सारी स्कूल की टीम भाग ली है,
जिसमे 120+ किकबॉक्सिंग खिलाडियों ने भाग लिए है. ओपनिंग के समय सभी गणमान्य लोगो का महा-सचिव मोहम्मद इबरार कुरैशी ने माला व शाऊल ओढ़ा के सम्मानित किए. इस चैंपियनशिप का समापन साम में 5 बजे हुआ जिसका सञ्चालन आरती कुमारी ने की जिसमे आये सभी गणमान्य लोगो को सचिव मोहम्मद इबरार कुरैशी ने माला व पगड़ी पहना कर सम्मानित किये. उसके बाद मैडल जितने वाले खिलाडियों को मैडल पहना कर व सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया. आल ओवर चैंपियन का ख़िताब एंजेल’स वर्ल्ड स्कूल मैंन रोड रांची को मिला 2nd पोजीशन गुडविल पब्लिक स्कूल ऊपर कोणकि पिठोरिया को मिला और 3rd पोजीशन मनन विद्या स्कूल को मिला.
इस चैंपियनशिप को सफल बनाने में आरती कुमारी, काजल कुमारी, खुशबू कुमारी, किरण सिंह, रोहिणी टोप्पो, मुस्कान सिंह, सोनिया सिंह, सोनू साहू, लक्षमी कुमारी, अजित कुमार, माज़ खान, रजनी कुमारी, निमिषा, कमलेश्वर डेका, शेखर झा, सिंटू कुमार, कंचन सिंह उपस्थित थी.
यह जानकारी महा-सचिव मोहम्मद इबरार कुरैशी ने दी है.

