

वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकन कराटे फेडरेशन रांची झारखंड के द्वारा 11 दिसंबर को अशोक नगर क्लब में कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन किया गया । यह ग्रेडिंग परीक्षा वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन झारखंड के प्रेसिडेंट नवीन प्रसाद साहु तथा सेक्रेटरी विनीत कुमार यादव की देखरेख में संपन्न हुई। बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा रांची जिला डब्ल्यू. एम.एस.के.एफ के संयुक्त सचिव सेंसेई दिलीप लोहरा, सेनसेई महावीर उरांव, सीनियर टीम कोच प्रकाश रविदास, जूनियर टीम कोच जय गोविंद सिंह एवं कोषाध्यक्ष अंजली कुमारी ने लिया। इस अवसर पर प्रेसिडेंट नवीन प्रसाद साहू जी ने खेलो झारखंड जिला स्तरीय प्रतियोगिता के गोल्ड मेडलिस्ट अंकित कुमार ठाकुर को कराटे किट देकर सम्मानित किए तथा अच्छी टीम वर्क को देखते हुए सेंसाई अंजली कुमारी को इक्कीस सौ रुपए का चेक देकर सम्मानित किया गया।