

एस.एस स्पोर्टस कराटे एसोसिएशन एवं शोतोकान स्कूल कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में ग्लोबल डिस्कभरी पब्लिक स्कूल कल्हेपाट में लोहरदगा की महिला कराटे प्रशिक्षिका सेंसाई सुर्यावती देवी (ब्लैक बेल्ट 3 री डॉन कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन, WKF ) के द्वारा एक दिवसीय विशेष कराटे प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।जिसमें छात्रों को बेसिक टेक्नीक, जुकी(पंच),उके(ब्लॉक और गेरी (किक) का प्रशिक्षण दिया गया । इस मौके पर विद्यालय के डॉयरेक्टर श्री सुरेन्दर भगत ने कहा कि बच्चों का सर्वांगिक विकास के लिए कराटे का प्रशिक्षण जरुरी है,10 दिसंबर को विद्यालय में वार्षिक उत्सव मनाया गया था जिसमें बच्चों के द्वारा कराटे का शानदार प्रदर्शन को देखकर मैं काफी प्रभावित हुवा और मुझे लगा कि विद्यालय में अनिवार्य विषय के रुप में कराटे का प्रशिक्षण नियमित होगा। तथा एस .एस स्पोर्टस कराटे एसोसिएशन के मुख्य कराटे प्रशिक्षक सह डॉयरेक्टर रेंसी श्रवण साहु (ब्लैक बेल्ट 6वीं डॉन जापान) ने कहा कि बच्चों को प्रशिक्षित करने के बाद बच्चों को जिला स्तरीय ,राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय स्तरीय के साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय लेबल पर भी खेलने का मौका मिलेगा।