
हजारीबाग , बरही में आयोजित झारखंड राज्य स्तरीय गटका प्रतियोगिता में पलामू के 16 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें खिलाड़ी पलामू का नेतृत्व करते हुए बेहतर खेल का प्रदर्शन किया और पलामू के लिए 16 पदक हासिल किए । मौके पर पलामू गटका संघ के सचिव सुमित वर्मन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में एक हज़ार से भी अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें पलामू से द कराटे एकेडमी के 6 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें आयुषी शोर्या और अनसीखा प्रिया ने गोल्ड मेडल जीता तो वही सम्यक स्मीतिक और कार्तिक्या ने सिल्वर मेडल वही अगरिया प्रियदर्शनी और प्रत्यूष चौबे ने ब्राउज़ मेडल हासिल किया । इस प्रतियोगिता में ग्रीन वैली इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए कुमार मोहित ने गोल्ड मेडल जीता तो वही आशुतोष कुमार ने ब्राउज मेडल हासिल किया। वही ओरिंट पब्लिक स्कूल छात्र-छात्राओं इस खेल में भाग लेकर अपना बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए अनामिका मेहता, अपराजिता पाल , रीतिक राज तिवारी ने गोल्ड मेडल हासिल किया वही सचिन कुमार मेहता, खुशबू कुमारी, रविरंजन ने सिल्वर मेडल हासिल किए तो वही रिशु राज दांगी , उमंग दुबे और उज्वल कुमार ने ब्राउज़ मेडल हासिल किया। विजेता सभी खिलाड़ी 23 से 25 दिसंबर को चंडीगढ़ में आयोजित होने वाली नेशनल गटका प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

