Wednesday, March 29, 2023
HomeNews1st रांची जिला अंतर विद्यालय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में एंजेल'स वर्ल्ड स्कूल मैंन...

1st रांची जिला अंतर विद्यालय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में एंजेल’स वर्ल्ड स्कूल मैंन रोड के खिलाडियों ने जीते 4 पदक.

एंजेल’स वर्ल्ड स्कूल के किकबॉक्सिंग खिलाडियों को मैडल व सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित करते हुए.

आज दिनांक 13 दिसंबर को एंजेल’स वर्ल्ड स्कूल में एक सम्मान समारोह का प्रोग्राम रखा गया, जिसमे आगामी 11 दिसंबर 2022 को  1st रांची डिस्ट्रिक्ट अन्तर स्कूल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप जो युनि हाइट टावर कांटा टोली में हुआ था. उसमे मैडल जितने वाले एंजेल’स वर्ल्ड स्कूल के 4 खिलाडियों को आज स्कूल के तरफ से सम्मानित किया |
सम्मानित होने वाले खिलाडियों के नाम इस प्रकार है
शाद कौशर गोल्ड मैडल, हादीया ज़ाहिद सिल्वर मैडल, अदीबा फलक ब्रोंज मैडल व ताबेया इक़बाल ब्रोंज मैडल शामिल है.

स्कूल की वाईस-प्रिंसिपल शहजादी अम्बर व जिला किकबॉक्सिंग संघ के महा-सचिव मोहम्मद इबरार कुरैशी जी ने खिलाडियों को मेडल्स व सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किए.
इस किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में एंगेल्स वर्ल्ड स्कूल आर्मी स्कूल ब्रिड्जफोर्ड स्कूल गुडविल पब्लिक स्कूल ऊपर कोन्कि पिठोरिया, प्रभापुंज पब्लिक स्कूल चान्हो, डी.ए.वि. अनिल पब्लिक स्कूल चान्हो, मनन विद्या स्कूल, प्रमथनाथ स्कूल हिनू, संत स्टेफेन स्कूल हिनू व और भी बहुत सारी स्कूल की टीमों ने भाग लीए थे.

आल ओवर चैंपियन का ख़िताब एंजेल’स वर्ल्ड स्कूल को ही मिला था.
इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से फ़िज़ा सिद्दीकी, नीलोफर नाज़, शिफा नाज़, फरहान इरशाद व आयेशा ताहरीन उपस्थित थी.

सम्मानित होते हुए शाद कौशर गोल्ड मेडलिस्ट
सम्मानित होते हुए हादीया ज़ाहिद सिल्वर मेडलिस्ट
सम्मानित होते हुए अदीबा फलक ब्रोंज मेडलिस्ट
सम्मानित होते हुए ताबेया इक़बाल ब्रोंज मेडलिस्ट
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments