
मेदिनीनगर. पॉपुलर रियलिटी शो सर्च टैलेंट सीजन 4 व 5 का ग्रैंड फिनाले सिर्फ 3 दिन बाद यानी 18 दिसंबर 2022 दिन रविवार को सुनिश्चित हुआ है। फिनाले की टाइमिंग दोपहर 1:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक पलामू के पुलिस स्टेडियम में रखी गई है जिसे कई ऑफिशियल चैनलों पर स्ट्रीम किया जाएगा।
फिनाले में अपराजिता सिंह, अमित श्रीवास्तव व आलोक पाठक अपने दमदार होस्टिंग से शो में चार चांद लगाने वाले हैं ।
*कौन होंगे फिनाले के खास मेहमान*
फिनाले को एंटरटेनिंग बनाने की पूरी तैयारी हो चुकी है टैलेंट शो के एक्स कंटेस्टेंट और फाइनलिस्ट स्पेशल परफारमेंस देंगे।
ग्रैंड फिनाले में जजमेंट के लिए रांची से सचिन राजपूत, वैसे तो अधिकांश तौर पर रहना मुंबई होता है और डांस और मॉडलिंग में इनकी पैशन है। वहीं बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर रतन रवानी अपनी अपकमिंग सॉन्ग में यहां के बच्चों को बड़े प्लेटफार्म पर अच्छा परफॉर्मेंस देने वाले परफॉर्मर्स को दे सकते हैं अच्छा मौका। रतन रवानी बॉलीवुड इंडस्ट्रीज के कई साथी जैसे गणेश आचार्य, सलमान खान, कपिल शर्मा, साधना सरगम, रेमो डिसूजा कुमार सानू, सलमान अली, जैसे कई आर्टिस्ट अभिनेता के साथ काम कर चुके हैं और अब यह टैलेंट शो के सीजन 4 व 5 में जजमेंट के रूप में शामिल होंगे तो वही रांची से ही अचिंत्या बंद सह गिटारिस्ट श्रीकांत कुमार इंडियन आइडल तक का सफर तय कर चुके हैं और लखनऊ, बोकारो जैसे कई जगह अपना लाइव परफॉर्मेंस देने के बाद टैलेंट शो के जजमेंट में शामिल भी होने जा रहे है। जबकि गज़ल सम्राट शास्त्रीय संगीतज्ञ सह देवरानी संगीत महाविद्यालय के निर्देशक सूरज कुमार मिश्रा जी का चयन फिनाले की जजमेंट के लिए चयन किया गया है। तो वही अनमोल मुस्कान फिल्म एंटरटेनमेंट के प्रबंध निदेशक प्रवेश दुबे, मेकअप आर्टिस्ट मुनमुन चक्रवर्ती भी फिनाले में जूरी मेंबर की भूमिका निभाते नजर आएंगी व साथ ही म्यूजिशियन के बादशाह राजा सिन्हा की होने का भी संभावना है।

*कौन होंगे मुख्य मेहमान व विशेष मेहमान*
झारखंड सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर श्री मिथिलेश ठाकुर जी होंगे सर्च टैलेंट शो सीजन 4 व 5 के मुख्य अतिथि। कुछ दिन पहले ही टैलेंट शो के क्रिएटिव हेड व नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर अविनाश देव ने माननीय कैबिनेट मंत्री श्री मिथिलेश ठाकुर से एक लंबी वार्तालाप कर बच्चों में छिपी प्रतिभा को प्रोत्साहन के लिए पलामू आगमन का निमंत्रण दिया श्री देव ने दिया है। जिसमें माननीय मंत्री अपने शेड्यूल को देखते हुए आने की संभावना जताई है। जबकि विशिष्ठ अतिथि पलामू कमिश्नर श्री जटाशंकर चौधरी, डीआईजी श्री राजकुमार लकड़ा, एसपी श्री चंदन कुमार सिन्हा, नगर निगम कमिश्नर समीरा एस, सार्जेंट मेजर अनीष मोमित कुजूर, रिलायंस ट्रेवल्स के चेयरमैन मनोज सिंह, सोनू नामधारी,मनीष सिंह, नागेंद्र सिंह, राहुल चतुर्वेदी, के साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित होंगे।
*आखिर किसके इस शो जितने के सबसे ज्यादा चांसेस*
टैलेंट शो में यूं तो अनेक राज्य के कई महारथियों ने अपने-अपने प्रतिभा से अपने आप को शिरकत कराया है। इन सभी पर कुछ ऐसे भी प्रतिभागी है जो शुरूआत से ही भारी पड़ा हम बात कर रहे हैं अंजलि की जो कत्थक में ग्रेजुएशन की उपाधि प्राप्त की है। अंजलि अभी तक की सबसे दमदार परफॉर्मेंस देने वाली में से एक है जो देखने वालों ने फिनाले से पहले ही अंजलि को विनर घोषित कर दिया है।

*क्या कहते हैं आयोजक*
आयोजको का कहना है कि सर्च टैलेंट शो सीजन 4 या 5 को बस कुछ दिन बाद ही उसका विजेता मिल जाएगा। ग्रैंड फिनाले काफी नजदीक है सारे तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। पुलिस स्टेडियम में स्टेज बनना भी शुरू हो गया है। सर्च टैलेंट शो सीजन 4 व 5 के वाइस चेयरमैन दिनेश शुक्ला का कहना है कि जब शो शुरू होने वाला था तो काफी कयास था कि यह सक्सेसफुल होगा भी या नहीं पर आपको जानकर हैरानी होगी कि यह शो अब तक का सबसे हिट शो साबित हुआ है और यह शो कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। इस साल की ग्रैंड फिनाले भी कई कीर्तिमान रचने जा रही है।
*यह है टैलेंट शो की कोर टीम* वाइस चेयरमैन दिनेश शुक्ला, सेक्रेटरी सूर्यकांत कुमार, कोऑर्डिनेटर आशीष सिंह, निर्देशक सत्यवान तिवारी प्रबंध निदेशक कोमल कुमार अंकू , मैनेजमेंट टीम में धीरज तिवारी, श्याम पांडे, विनय सिंह उमाकांत उपाध्याय, नवनीत प्रजापति, आलोक शुक्ला अजय प्रसाद, सुमित कुमार, चंदन कुमार, एम डी रजी का नाम शामिल है।