
आज दिनांक 15 दिसंबर 2022 को समाजसेवी फैज कुरैशी, इमाम अहमद, आदिल कुरैशी ने जन समस्याओं को दूर किया । डोरंडा कुरैशी मोहल्ला के लोग बिजली के केवल बार बार जल जाने से अंधेरे में रह रहे थे और काफी परेशान थे फिर मोहल्ला के युवा समाजसेवियों के अथक प्रयास एवं जन सेवा के भाव से विभाग के अनुमंडल अधिकारी को सूचना दिया और नया बिजली का तार लगाया अपने पैसों से । कुरेशी मोहल्ले में बिजली के आने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई कुरैशी मोहल्ला के लोगो ने युवा समाजसेवियों और उनकी टीम का शुक्रिया अदा किया एवं बहुत सारी प्यार दुआएं दिया ।
