
होटवार के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 15 से 17 दिसंबर 2022 को संपन्न हुए खेलो झारखंड राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कराटे में रांची के अंकित कुमार ठाकुर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता तथा साथ ही बेस्ट प्लेयर का अवार्ड भी अंकित को मिला।अंकित रांची के जी०एच० विद्यालय बाजरा में 9वीं कक्षा का छात्र है तथा कराटे की ट्रेनिंग पिछले 5 वर्षों से वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन झारखंड के सिमलिया क्लब में करते आ रहे हैं। इनके कोच विनोद कुमार यादव ने बताया कि अंकित बहुत ही मेहनती लड़का है यह क्लब में कभी आराम से बैठते नहीं है यह ज्यादातर समय कराटे प्रैक्टिस में ही गुजारते हैं और यह ज्यादा से ज्यादा चैंपियनशिप में प्रतिभाग करते हैं ताकि इसकी प्रैक्टिस बनी रहे इसी का नतीजा है कि अंकित को खेलो झारखंड राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में बेस्ट प्लेयर अवार्ड मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन झारखंड के प्रेसिडेंट नवीन प्रसाद साहू, रांची जिला संयुक्त सचिव देवानंद सेठ, महावीर उरांव, सीनियर टीम कोच प्रशिक्षक प्रकाश रविदास, जूनियर टीम कोच जय गोविंद सिंह व कोषाध्यक्ष अंजली कुमारी तथा सरकारी हाई स्कूल बजरा , रांची के शिक्षक संजीव कुमार ने अंकित के इस जीत के लिए बधाइयां दिए तथा भविष्य में एक बड़े खिलाड़ी बनकर उभरने के लिए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी किए।
