Wednesday, March 29, 2023
HomeNews18 दिसंबर 2022 को एंजेल्स' वर्ल्ड स्कूल एवं एंजेंल्स लर्निंग सेंटर मैंन...

18 दिसंबर 2022 को एंजेल्स’ वर्ल्ड स्कूल एवं एंजेंल्स लर्निंग सेंटर मैंन रोड रांची में विज्ञानं सह हस्तकला का आयोजन अंजुमन पलाज़ा हॉल में l

विज्ञानं एवं हस्तकला का प्रदर्शनी एंजेल्स वर्ल्ड स्कूल के बच्चों द्वारा.

18 दिसंबर 2022 को एंजेल्स’ वर्ल्ड स्कूल एवं एंजेंल्स लर्निंग सेंटर मैंन रोड रांची में विज्ञानं सह हस्तकला का आयोजन अंजुमन पलाज़ा हॉल में किया गया इस कार्यक्रम में विभिन कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिए. प्रदर्शनी 11:30 बजे से शुरु हुई l प्रदर्शनी सभी अभिभावकों और छात्रों के लिए खुली थी l प्रदर्शनी शुरू होते ही विभिन्न विद्यार्थियों ने अपने अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए l छात्रों द्वारा सौर ऊर्जा अंतरिक्ष उपग्रह, पनबिजली जनरेटर, स्वचालित ट्रांसफार्मर, ग्लोबल वार्मिंग, रूम हीटर, प्रदूषण की रोक थाम, बायो गैस प्लांट, हमारा संविधान, Covid-19 संक्रमण और रोक थाम के उपाय l रूम हीटर अदि के साथ साथ बच्चो ने हस्तकला भी बनाए जिसमे प्रमुख – अंडा ट्रे से गुड़िया, चार्ट पेपर से पाइनएप्पल, टिशू पेपर से लोटस, बलून से खरगोश, चार्ट पेपर से स्ट्रॉबेरी, पेंसिल, चार्ट पेपर, रंगीन पेपर, रुई आदि सामानो से कई मॉडल बनाए गए l प्राचार्या श्रीमती शमा आलम उपप्राचार्या श्रीमती शहजादी अम्बर के साथ साथ अभिभावकों ने भी छात्रों द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडलों को देखा और छात्रों द्वारा दिए गए विवरणों का आकलन किया प्रदर्शनी के अंत में तीन परियोजनाओं का चयन किया गया l इस कार्य को सफल बनाने में विद्यालय के विज्ञानं शिक्षक एवं अन्य शिक्षकाओं का भी महत्पूर्ण योगदान रहा l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments