
आज दिनांक 19/12/2022 को वैष्णवी एकेडमी ठाकुरगांव रोड इटेहे में वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन झारखंड की नई शाखा का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। फीता स्कूल के डायरेक्टर साधना सिंह एवं वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन झारखंड के सेक्रेटरी विनीत कुमार यादव ने काटा। इस मौके पर रितेश कुमार सिंह, जय गोविंद सिंह, स्कूल की शिक्षिका राखी लाकड़ा, मानती कुमारी, मानसी सिंह, अशप्ती मुंडा एवं स्कूल के सभी बच्चे उपस्थित थे। इस स्कूल में बच्चों को प्रत्येक सोमवार कराटे की ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे कि बच्चे खेल के साथ-साथ अपनी आत्मरक्षा की कला अभी से ही सीख सकें।
