
इंटरनेशनल ग्रैपलिंग खिलाडी ओवैस अरफ़ात को सीनियर नेशनल ग्रैपलिंग चैंपियनशिप में ब्रोंज मैडल मिला. बता दें की सीनियर नेशनल ग्रैपलिंग चैंपियनशिप जो अयोध्या में हुआ था जिसमे रांची झारखण्ड के ग्रैपलिंग खिलाडी ओवैस अरफ़ात -92 भार वर्ग में ब्रोंज मैडल हासिल किया, मैडल जितने पर ओवैस अरफ़ात को झारखण्ड के स्पोर्ट्स मिनिस्टर श्री हाफिजुर रहमान ने बधाई दिए साथ ही ग्रैपलिंग के प्रेजिडेंट श्री प्रवीण कुमार ने भी ओवैस को बधाई दिए. इस मौके पर यासिर अरफ़ात व जे.एम्.एम् के परवेज़ आलम (गुड्डू) और फरीद खान मौजूद थे.