इंस्टिट्यूट ऑफ़ शोतोकान कराटे यूनाइटेड की ओर से दो दिवसीय इसकु इंटरनेशनल कराटे कप 2022 का आयोजन कंकरिया लेक अहमदाबाद में किया जा रहा है, जिसमे रांची झारखण्ड के 10 खिलाड़ियों का भी चयन हुआ है जो आज हटीया से राउरकेला और राउरकेला से अहमदाबाद के लिए रवाना होगी जो इंस्टिट्यूट ऑफ़ शोतोकान कराटे यूनाइटेड झारखण्ड के सचिव व चीफ कोच मोहम्मद इबरार कुरैशी की देख रेख में रवाना होगी बतादें की सभी खिलाड़ी पिछले कई सालों से सेंसेई इबरार कुरैशी के देख रेख में कराटे का प्रैक्टिस कर रहे है. चयनित खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार है सोनिया सिंह, आरती कुमारी, खुशबू कुमारी, रोहिणी टोप्पो सभी सीनियर केटेगरी में खेलेगी, ओमैर अरफ़ात जूनियर केटेगरी में खेलेगा, कंचन कुमारी कैडेट में खेलेगी, आस्था, आकांक्षा, मृण्मय प्रतिम डेका व समीर सब जूनियर केटेगरी में खेलेगा और टीम मैनेजर किरण सिंह व टीम कोच के रूप में सेंसेई इबरार कुरैशी रहेंगे और ऑफिसियल में आरती कुमारी रहेगी. यह जानकारी सेंसेई मोहम्मद इबरार कुरैशी ने दी
