
नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 26वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंद गरीब परिवार के युवा एवं युवतियों को समृद्ध बनाने हेतु तीस दिवसीय बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन श्री एस.डी.शेरखाने, कमांडेंट 26वी वाहिनी की उपस्थिति में 23 नवम्बर 2022 को किया गया था| आज 22 दिसम्बर 2022 को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन ‘वाहिनी मुख्यालय’ एवं ‘बी’ समवाय अनगड़ा में श्री दिनेश कुमार उप कमांडेंट 26वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की अगुवाई में किया गया | समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री दिनेश कुमार उप-कमांडेंट थे एवं श्री संजीव कुमार, सहायक- कमांडेंट (संचार) और श्री सिद्धार्थ आर., सहायक-कमांडेंट भी समारोह में उपस्थित थे| इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का पन्द्रह प्रशिक्षुओ ने लाभ उठाया| प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षुओ को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान दिया गया जिसमे माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सेल, पॉवरपॉइंट, पेंट, इंटरनेट ब्राउज़र, ईमेल इत्यादि शामिल था | प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षुओ ने रूचि दिखाकर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया| प्रशिक्षण प्राप्त किये हुए सभी प्रशिक्षुओ को उप-कमांडेंट महोदय एवं दर्पण सेवा संस्था के संस्थापक एवं सचिव मंतोष कुमार के द्वारा प्रमाणपत्र वितरित किये गये| ग्राम चिल्दाग निवासी रिया कुमारी द्वारा इस बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण ज अंत में ली गयी परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की एवं उन्हें मेडल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया |
प्रशिक्षुओ को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महोदय ने कहा कि एक सशक्त देश की रीढ़ उसकी युवा पीढ़ी होती हैं| देश को उन्नत और विकसित बनाने के लिए युवा पीढ़ी में उच्चतम कौशल का विकास करना अनिवार्य हैं| इसी को देखते हुए वाहिनी ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया| अंत में महोदय ने सभी प्रशिक्षुओ को उनके स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामनायें देकर कार्यक्रम का समापन किया| कार्यक्रम में प्रशिक्षण मुहया कराने वाली दर्पण सेवा संस्था के संस्थापक एवं सचिव श्री मंतोष कुमार, प्रशिक्षिका कुमारी अनुराधा, पन्द्रह प्रशिक्षणार्थी और कंपनी के जवान उपस्थित रहे|



