Wednesday, March 29, 2023
HomeNewsझारखंड राज्य जूनियर एवं सिनियर नाइन ए साइड फुटबॉल टीम फाइनल में...

झारखंड राज्य जूनियर एवं सिनियर नाइन ए साइड फुटबॉल टीम फाइनल में प्रवेश एवं सब जूनियर टीम को तीसरा स्थान l

छतीशगढ़ नाइन ए साइड फुटबॉल संघ एवं नाइन ए साइड फुटबॉल फेडेरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा 10 वी राष्ट्रीय सब जूनियर, जूनियर एवं सिनियर राष्ट्रीय,( बालक) फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 27 दिसंबर से 29 दिसंबर 2022 तक कृति इंस्ट्यूट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (kite) रायपुर  छत्तीसगढ़ में आयोजित हो रही हैं जिसमे झारखंड के सब जूनियर, जूनियर एवं सिनियर टीम भाग ले रही है जिसमे झारखंड सिनियर पुरुष टीम ने लीग मैच में केरला को 02-00, बिहार को 03-01 एवं मध्य प्रदेश को 02-00 से पराजित कर  सेमिफाइनल में जगह बनाई एवं सेमीफाईनल महाराष्ट्र को 04-00 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया कल फाइनल मुकाबला ओडिसा के साथ होगी l
साथ ही झारखंड की जूनियर टीम ने अपने लीग मैच में केरला को 03-01 से, तमिलनाडू को 04-02,से पराजित कर सेमीफाईनल में जगह बनाई एवं सेमीफाईनल में छत्तीशगढ़ को 02-01 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश की कल जूनियर टीम का फाइनल केरला के साथ होगी एवं झारखंड की सब जूनियर टीम ने तीसरा स्थान हासिल की वे अपने लीग मैच में दिल्ली को 02-01से महाराष्ट्र को 03-02 , पराजित कर अपने पूल में रनर रहते हुए सेमीफाइन में जगह बनाई जिसमे सेमीफाइन में छतीशगढ से 02-01पराजित हो कर तीसरे स्थान के लिए मध्य प्रदेश को कड़े मुकाबले में पराजित कर तीसरा स्थान प्राप्त करने में सफल रहीं l
*सीनियर वर्ग* सानू मुंडा कप्तान, शिव कुमार गांझू, मुकेश मुंडा, संतोष गांझु, अनिल कुमार, भूपेंद्र प्रधान, राहुल महतो, मनसा मुंडा, शिवाशीष कुमार राम, प्रवीण कुमार, राहुल महतो, रोहित हरिहर, अंकित टोपनो, महेश महतो, सोनू कुमार, कोच रोहित कुमार महतो सामिल हैंl
*जूनियर बालक वर्ग –* अनिल बसंत तोपनो कप्तान,डेविड सुरीन,सत्यम सिंह,सिल्वेस्टर टोपनो,प्रवीण कुमार,सुभम कुमार,रोशन सुरीन,प्रभात होरो,सचिन कांसी, अनमोल खलखो,आशुतोष कुमार कोच लाव साहू सामिल हैं l
*सब जूनियर टीम –* करमचंद लाकड़ा ( कप्तान ), शक्ति मुंडा ,बसंत उरांव,पवन भुईया,हर्ष कुमार ,अमित महतो ,शुभम कुमार तुलसी मुंडा , रोशन कुमार, विकाश कुमार कोच शिव कुमार महतो सामिल है
यह जानकारी संघ के ब्रजेश गुप्ता ने दी l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments