
आज 30 दिसंबर 2022 को झारखंड मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर की तरफ से इंटर क्लब इंटर एकेडमी के द्वारा एक दिवस टेल्को के घोड़ा बंदर साईं मंदिर मार्शल आर्ट्स के खिलाड़ियों के द्वारा ट्रेनिंग कैंप करवाया गया विशेष रूप से इस ट्रेनिंग कैंप में लड़कियों का संख्या ज्यादा थी लड़के लोग ने भी भाग लिया मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों को पहाड़ों में ट्रेकिंग रनिंग और हार्ड वर्क कराया गया ट्रेनिंग देने के लिए विशेष रूप से झारखंड मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर के मुख्य कोच मास्टर सुनील कुमार प्रसाद और महिला कोच शिल्पी दास ट्रेनर के रूप में ब्लैक बेल्ट होल्डर मेहंदी , नितिका राय शिवानी राय इन सभी के सहयोग से कैंप को सफल बनाया गया साईं मंदिर के प्रांगण में बच्चों के बीच विशेष रूप से इस कैंप करवाने का मकसद है बच्चों अभी स्कूल छुट्टी है इसी कारण से बच्चों के बीच में ठंडा का 1 दिन का 3 घंटे का ट्रेनिंग कैंप कराया गया जिसमें बच्चों को काफी अच्छा लगा और लोगों को एक अच्छा मैसेज गया इस ट्रेनिंग कैंप में करीब 50 बच्चों ने भाग लिया


