
जी. एल. ए कॉलेज पांकी रोड स्थित द कराटे एकेडमी में खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया वैसे खिलाड़ी जो मार्शल आर्ट से जुड़े हुए हैं उन सभी खिलाड़ियों को आज द कराटे एकेडमी में सम्मानित किया गया। मौके पर द कराटे एकेडमी के निर्देशक सुमित वर्मन ने बताया की 2022 में कराटे एकेडमी कई खिलाड़ियों ने पलामू अथवा झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए जूडो, वूशु , गटका , कराटे प्रतियोगिता में मेडल जीता है उन सभी खिलाड़ियों को आज द कराटे एकेडमी में सम्मानित किया गया । सम्मानित हुए खिलाड़ियों में राम प्रताप सिंह, अशविन कुमार , रीतिक राज तिवारी , इशू सिंह , रिद्धि रानी , आयुषी शौर्य , काजल कुमारी , साक्षी वर्मा , सर्वज्ञ भारद्वाज, प्रत्यूष चौबे , सम्यक स्मृति , ओशी , रिशु राज , आशुतोष कुमार , कार्तिकेय इन सभी खिलाड़ियों को द कराटे एकेडमी के निर्देशक सुमित कुमार वर्मन ने सम्मानित किया।