
सिकाई सीटो गोजू- रियु कराटे डू क्यूकाई का आज दिनांक 8 जनवरी को एच एम पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय कैंप तथा ग्रेडिंग का आयोजन सेंसेई सईद रहमान, सेंपाई विकास कुम्हार और सेंपई लव कुमार की देख रेख में किया गया जिसमें काशवी अग्रवाल को ब्लैक बेल्ट फर्स्ट डन की उपाधि मिली, अश्विन आनंद को द्वितीय क्यू और अदिति कुमारी को प्रथम क्यू ब्राउन बेल्ट मील, अंकन सेन सुशांत ठाकुर और आयात फातमी को ब्लू स्ट्राइप मिला, मतांगिनी मोहनता दिव्यांश साहू और मोहन मुंडा को ग्रीन स्ट्राइप मिला, हिमांशु शेखर मोहंता श्रुति श्री आर्यन कुमार तिवारी और कौस्तुभ वर्मा को ग्रीन बेल्ट मिला, अनुष्का प्रिया श्रुति कुमारी शिवम कुमार सोर्वजीत कुमार सिंह तेजस एच नारायण अरुणोवो सेन युवराज सिंह कुनामी मुर्मु पुल्लवी सिंघा अनीश कुमार सिंह अंकित कुमार सिंह निशांत भारद्वाज सिद्धि सिंह आकृति ओरांव और सोनू यादव को ऑरेंज बेल्ट मिला, परिधि गुप्ता स्वीटी कुमारी समृद्ध सिंह प्रिंस कुमार सिद्धांत वर्मा और सक्षम सिंह को येल्लो बेल्ट मिला ।