
मेदिनीनगर छः मुहान चौक पर फिटनेस कंपटीशन का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पलामू खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा , ग्रीन वैली इंटरनेशनल स्कूल के निर्देशक प्रदीप नारायण, ओरियंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य धीरज मेहता, समाजसेवी आशीष भारद्वाज एवं द कराटे एकेडमी के निर्देशक सिहान सुमित कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । मौके पर उमेश लोहरा ने कहा कि फिटनेस आज के लिए अति आवश्यक है हमें अपनी दिनचर्या में से कम से कम आधा घंटा अपने स्वास्थ्य के लिए निकालना चाहिए ताकि हम शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत रह सके । यह कंपटीशन मेदिनीनगर शहर वासियों को फिटनेस के प्रति प्रेरित करने के लिए प्लैंक एवं पुशअप्स चैलेंज का आयोजन किया गया है। मौके पर द कराटे एकेडमी के निर्देशक सिहान सुमित कुमार ने बताया की फिटनेस जीवन का अहम हिस्सा है अगर हम प्रतिदिन व्यायाम करेंगे तो हम कई प्रकार के बीमारियों से दूर रह सकते हैं , बीमारी आर्थिक एवं मानसिक रूप से लोगों को कमजोर करती है अगर हमें खुशहाल जीवन जीना है तो शारीरिक मजबूत रहना अति आवश्यक है । आज छः मुहान चौक पर सुबह 8 बजे से 11 बजे तक फिटनेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मेदिनीनगर शहर के 144 बालक, बालिका , बुजुर्गों जैसे वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया। अपने मेदिनीनगर वासियों को फिट रखने के लिए इसी तरह समय-समय पर फिटनेस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन करूंगा ताकि अपने शहर के लोग स्वस्थ रहें खुशहाल रहें । वही कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे सनत चटर्जी , इशू राज सिंह , प्रवीण कुमार , आकर्ष प्रताप, अश्विन कुमार ,आशुतोष , अमित कुमार, राम प्रताप सिंह, राहुल कुमार , ऋषभ, आनंद , शशीकांत , मुकेश कुमार आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन हरेंद्र नाथ ने किया ।



