
वृंदावन कॉलोनी, सरायढेला स्थित माँ भगवती हेल्थ एंड वेलनेस ट्रस्ट के कार्यालय में कल झारखंड किकबॉक्सिंग संघ कि मेडिकल टीम की घोषणा कि गई।
खिलाड़ियों के बेहतर स्वास्थ लाभ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया था। कल झारखंड किकबॉक्सिंग संघ और मां भागवती हेल्थ एंड वेलनेस ट्रस्ट के बीच एमओयू साइन कि गई जिसमे खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को ध्यान रखा गया साथ ही खेल के दौरान जो चोटे उन्हे लगती है उसे तुरंत रिलीफ कैसे पहुंचाया जाए इन सभी मुद्दों को लेकर संघ ने मेडिकल टीम की गठन की है। अब से हर राज्य और राष्ट्रीय स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में झारखंड टीम के साथ उनकी अपनी मेडिकल टीम भी होगी। झारखंड किकबॉक्सिंग मेडिकल टीम में धनबाद के मशहूर अस्पतालों के डॉक्टर है। मौके पर मां भागवती हेलथ एंड वेलनेस ट्रस्ट के बोर्ड मेंबर्स मौजूद थे जिसमे डॉक्टर शौर्य कुमार, डॉक्टर विवेक सिन्हा, डॉक्टर वर्षा कुमारी, डॉक्टर अनुष्का सिन्हा मौजूद थे। साथ ही झारखंड किकबॉक्सिंग संघ के महासचिव बिपुल मिश्र ने मौके पर यह बताया की हमारा संघ आने वाले दिनों में खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफार्म देना चाहता है और यह हमारा प्रयास काफी सफलतापूर्वक होगा। साथ ही संघ के अध्यक्ष श्री बी सी ठाकुर ने यह बताया की इस प्रयास के बाद हमारे खिलाड़ियों को मेडिकल कमिटी के तरफ से एक अच्छा मार्गदर्शन मिलेगा और वह अच्छा प्रदर्शन अपने खेल पर कर पाएंगे।