Wednesday, March 29, 2023
HomeNewsश्री राम जानकी मंदिर में हुआ राज पंडित फ़िल्म का मूहर्त।

श्री राम जानकी मंदिर में हुआ राज पंडित फ़िल्म का मूहर्त।

मेदिनीनगर श्री राम जानकी मंदिर में अनमोल मुस्कान फिल्म इंटरटेनमेंट के बैनर तले  राज पंडित फ़िल्म का मूहर्त में  मेदिनीनगर महापौर  मंगल सिंह , सोनू नामधारी , धनंजय सोनी , अविनाश वर्मा , श्याम बाबू ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया वही मौके पर पुलिन मित्रा , रुद्र  शुक्ला , सोनी पंडित, विनोद पांडेय, सैकत चट्टोपाध्याय , राहुल चतुर्वेदी , उमाशंकर मिश्रा , अमेश दुबे , डॉक्टर अमित कुमार , ने प्रभु श्री राम भगवान के चरणों पर नारियल तोड़ कर कैमरा का विधि विधान से पूजा किया गया । मौके पर महापौर ने कहा की मेदिनीनगर शहर में बड़े  फ़िल्म का बनना बहुत ही गर्व की बात है और हमारे शहर के नौजवान  हर क्षेत्र में अपना नाम  रोशन कर रहे मेरी ओर सुमित वर्मन और प्रवेश दुबे को ढेर सारी शुभकामनाएं वही मौके पर  समाज सेवी सोनू नामधारी ने कहा की प्रवेश दुबे का यह प्रोजेक्ट सराहनीय है इससे पलामू के युवाओं को भी कला के क्षेत्र में काम करने का मौका मिल रहा है साथ ही यह प्रोजेक्ट राज द रियल लव स्टोरी उपन्यास पर आधारित है । वही अनमोल मुस्कान फिल्म इंटरटेनमेंट के निर्देशक प्रवेश दुबे ने कहा की यह मेरी पहली बड़ी फिल्म है जिसमें पलामू के कलाकारों के अलावा रांची मुंबई के कलाकारों के साथ अभिनय करूंगा यह एक उपन्यास पर आधारित फिल्म है। वही फ़िल्म निर्देशक सुमित वर्मन  ने कहा की फिल्म बहुत बड़ा जरिया होता है लोगों तक अपना संदेश पहुंचाने का। यह  राज पंडित फिल्म एक विद्यार्थी के जीवन पर आधारित है इस फिल्म के माध्यम से पलामू के कई कलाकारों का अभिनय निखर कर सामने आएगा फिल्म की 80% शूटिंग  मेदिनीनगर शहर में की जाएगी साथ ही नेतरहाट , मिचईया  फॉल , सुगा बांध , रांची एवं मुंबई में भी शूटिंग की जाएगी ।
कार्यक्रम का संचालन अविनाश तिवारी एवं हरिंद्रनाथ ने किया । मौके पर अब्दुल हमीद, सोनू विश्वकर्मा, अनिल चौधरी साथ ही
यंग स्टार ग्रुप के मनीष कुमार , शशि भूषण सिंह, आलोक कुमार, बदल विश्वकर्मा, गौतम पासवान , श्रवण कुमार,संतन सोनी , विकास कुमार, आकाश प्रताप,  अनुराग पांडेय , तनवीर, ताज अली, मनीष मिश्रा वही मासूम आर्ट ग्रुप के कामरूप सिन्हा, मोहमद नसीम, अमर भांजा , आसिफ राजा, गुलशन मिश्रा मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments