Wednesday, March 29, 2023
HomeNewsरामगढ़ के नया सराय में हुए रक्तदान शिविर(वातानुकूलित बस) में 19 यूनिट...

रामगढ़ के नया सराय में हुए रक्तदान शिविर(वातानुकूलित बस) में 19 यूनिट रक्तदान सदर अस्पताल को समर्पित किया गया.

आज रामगढ़ के नया सराय में मंजू मोटर रेनॉल्ड कार शोरुम एवं लहू बोलेगा संस्था, रांची के द्वारा रक्तदाता अलाउद्दीन खान एवं रक्तवीर मो शाहनवाज़ आलम के नेतृत्व में वातानुकूलित वॉल्वो बस में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ.

रक्तदान शिविर का उद्घाटन श्रीमान एसडीओ रामगढ़ जावेद हुसैन ने किया एवं विशिष्ट अतिथि रामगढ़ के सिविल सर्जन प्रभात कुमार सहित सदर अस्पताल ब्लड बैंक,रामगढ़ की प्रभारी डॉ रेणु मैड़म,रामगढ़ व्यवसायी एवं सामाजिक कार्यकर्ता लोकेश बगड़िया,मंजू मोटर के निदेशक एवं सामाजिक कार्यकर्ता शारद चौधरी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ.

मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ के एसडीओ श्रीमान जावेद हुसैन ने कहा कि रक्तदान शिविर से लोगों की जान बचाई जा सकती है,जिसके लिए यह उत्साह वर्धक कार्य है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह एक इंसानियत का जिता-जागता उदाहरण है। बहुत ही उत्साह वर्धक कार्य है।  आगे भी इस तरह के कार्यक्रम होने चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे बढ़कर और कौन सा इंसानियत का काम हो सकता है। लोगों को बढ़ चढ़ कर इसमें हिस्सा लेने चाहिए। तभी तो कहा गया है कि रक्तदान महादान.

रक्तदान शिविर में 19 यूनिट ब्लड सदर अस्पताल ब्लड बैंक,रांची को समर्पित किया गया. जबकि अतिरिक्त 6 व्यक्तियों का खून नही लिया गया क्योंकि बीमारी की दवा खाएं हुए थे,कोई अंडर वेट,भूखे थे,किसी को हाई बीपी थी.

रक्तदान शिविर में पहला रक्तदान कुणाल कुमार ने किया जबकि तीन महिलाओं अंशू सहाय,रौशनी सिंह,सुनीता देवी ने भी रक्तदान किया.
आयोजक रक्तदाता अलाउद्दीन खान ने 5वीं बार रक्तदान किया.

रक्तदान शिविर के आयोजक रक्तदाता अलाउद्दीन खान,रक्तवीर मो शाहनवाज़ आलम सहित उपस्थिति सामाजिक कार्यकर्ता अमल घोष,राजू अग्रवाल,मो अमीर,पत्रकार आरिफ़ कुरैशी,पंकज सिन्हा,जावेद इक़बाल,कुणाल,स्मिता अग्रवाल,सुनीता, भीम,राजा आदि शामिल थे.

…..नदीम खान,संस्थापक/संयोजक, रक्तदान संगठन”लहू बोलेगा संस्था”, रांची(जनस्वास्थ्य पर कार्यरत, सामाजिक संगठन) द्वारा जारी….

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments