
इंडियन पेंचक सिलाट संघ के तत्वाधान में सिगमा, माकान, प्री टीन, जूनियर और सब जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप 13/01/2023 से 16/01/2023 तक होने वाले चैम्पियनशिप जो की स्वामी रामानन्द तीर्थ मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी महाराष्ट्र नांदेड़ में हुआ इस चैम्पियनशिप की मेजबानी महाराष्ट्र पेंचक सिलाट एसोसिएशन ने की जिसमें ईस्ट जोन के तरफ से शामिल झारखण्ड के 5 खिलाड़ियों ने भी भाग लिया और और अच्छा प्रदर्शन किया और माकान ग्रुप में अभ्युदय राणा ने 1 सिल्वर मेडल हासिल कर अपने और अपने राज्य का नाम रौशन किया। मैडल जितने पर बिजय कुमार लिम्बु, डौली कुमारी सिंह, मोहम्मद इबरार कुरैशी, संतोष बिस्वकर्मा, अमरजीत कुमार, वैभव कुमार अन्य सभी लोगों ने खिलाडियों को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी और बताया की उम्मीद करते हैं आगे आने वाले समय में और अच्छा प्रदर्शन करेंगे सभी खिलाड़ी।
