
इंस्टिट्यूट ऑफ़ शोतोकान कराटे यूनाइटेड झारखण्ड की ओर से अम्बर कराटे एकेडमी के 14 कराटे खिलाडियों का बेल्ट टेस्ट लिया गया जिसमे सभी खिलाडी सफल घोसित हुए. प्रमोशन पाने वाले इन खिलाडियों का नाम इस प्रकार है.
चाँद फरहान, एम.डी आरिफ अंसारी, मोटस्सीफ़ अंसारी, मोजम्मिल अंसारी, अनजाशा अज़ाज़, फरहा नाजिश, एम.डी मेहरान अंसारी, एकरामुल हक, एम.डी अफ्फान अंसारी, एम.डी राइयाँन अंसारी व अम्बर फिरदोश शामिल है.
सभी खिलाडी पिछले कई महीनो से कराटे का प्रैक्टिस प्रशिक्षक एजाजुल हक से ले रहे है. यह बेल्ट टेस्ट प्रशिक्षक एजाजुल हक की देख रेख में हुई. युवा नेता वसीम जी ने बच्चो को बेल्ट व सर्टिफिकेट दे कर सभी को सम्मानित किए.

इस प्रोग्राम में मुख्य रूप से हसीब अंसारी हाफिज इजहार आलम मोख्तार सर इम्तियाज़ अंसारी एज़ाज़ अंसारी बदरुद्दीन साहब मोख्तार अंसारी मास्टर रंजीत और गांव के अध्यक्ष रसीद अंसारी मौजूद थे.
यह जानकारी इसकु झारखण्ड के सचिव व मुख्य प्रशिक्षक मोहम्मद इबरार कुरैशी ने दी.