Wednesday, March 29, 2023
HomeNews74वें गणतंत्र दिवस पर आज मकतब तालीम उल कुरान हाथीखाना डोरंडा रांची...

74वें गणतंत्र दिवस पर आज मकतब तालीम उल कुरान हाथीखाना डोरंडा रांची में समाजसेवी मोहम्मद इमरान रजा ने झंडा तोलन किया l

मकतब तालीम उल कुरान डोरंडा में गणतंत्र दिवस के मौके पे मुख्यअतिथि समाजसेवी मोहम्मद इमरान रजा ने झंडातोलन किया एव मकतब के बच्चो के बिच कुरान की सूरह, हदीस , नात शरीफ और स्पीच का कंपीटीशन हुआ कंपीटीशन में अव्वल होने वाले बच्चो को हौसला अफजाई के लिए पुरुस्कृत करके सम्मानित किया गया ।
कार्यकर्म में मुख्य रूप से हाथीखाना पंचायत के सदर शमीम अख्तर, मकतब के प्रिंसिपल हाफिज इसराइल हुसैन, फरहाद शमशी,जाहिद अंसारी, मो सद्दू, मो इकबाल, नवाब आरजू, मो सरवर,मो तौहीद, फिरोज अंसारी,ताबिश अंसारी, मो शोहराब, मो शमीम, मो साजिद इत्यादि शामिल हुए ।

जय हिंद

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments