
मकतब तालीम उल कुरान डोरंडा में गणतंत्र दिवस के मौके पे मुख्यअतिथि समाजसेवी मोहम्मद इमरान रजा ने झंडातोलन किया एव मकतब के बच्चो के बिच कुरान की सूरह, हदीस , नात शरीफ और स्पीच का कंपीटीशन हुआ कंपीटीशन में अव्वल होने वाले बच्चो को हौसला अफजाई के लिए पुरुस्कृत करके सम्मानित किया गया ।
कार्यकर्म में मुख्य रूप से हाथीखाना पंचायत के सदर शमीम अख्तर, मकतब के प्रिंसिपल हाफिज इसराइल हुसैन, फरहाद शमशी,जाहिद अंसारी, मो सद्दू, मो इकबाल, नवाब आरजू, मो सरवर,मो तौहीद, फिरोज अंसारी,ताबिश अंसारी, मो शोहराब, मो शमीम, मो साजिद इत्यादि शामिल हुए ।
जय हिंद


