
आज दिनांक 27 जनवरी 2023 को लेट अमीर जहाँ कुरैशी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन समारोह हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी मोहम्मद इमरान रजा व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रिंसिपल गुलाम गौश, कराटे मास्टर इबरार कुरैशी,जाहिद अंसारी और टूर्नामेंट के आयोजक मंसूर कुरैशी मौजूद थे ।
टूर्नामेंट में 8 टीमों ने भाग लिए, जिसका आज ही शाम में फाइनल मैच मुंबई इंडियन डोरंडा व कोलकाता नाईट राइडर डोरंडा के बिच संपन्न हुआ, जिसमे कोलकाता नाईट राइडर ने मुंबई इंडियन डोरंडा को 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया…
फाइनल मैच में मुख्य रूप से उपस्थित आदिल कुरैशी,इमाम अहमद,फैज कुरैशी,इमाम कुरैशी, मो तबरेज,मासूम कुरैशी, फिरदोश कुरैशी,तनवीर आलम, जैद कुरैशी, मो इबरार, मो फैजान, मो साकिब, मो सूफियान, मो रज्जब, मो फैजान इत्यादि थे ।
इबरार कुरैशी
8210565183
