Thursday, March 30, 2023
HomeNewsकैबिनेट मिनिस्टर मिथिलेश ठाकुर ने रियलिटी शो सर्च टैलेंट की सफल आयोजन...

कैबिनेट मिनिस्टर मिथिलेश ठाकुर ने रियलिटी शो सर्च टैलेंट की सफल आयोजन पर करी सराहना

कहा टैलेंट शो एक ऐसी प्लेटफार्म है जहां से प्रतिभागियों को कलात्मक दुनिया में कदम रखने का मौका मिलता है।

*मेदिनीनगर*  इंडियाज रियलिटी शोज बेस्ड सर्च टैलेंट जो पलामू प्रमंडल का इकलौता रियलिटी शो है यह शो सीजन 5 तक का सफर तय करके राष्ट्र के कुछ राज्यों में टैलेंट शो का डंका बज चुका है। अब सिर्फ जरूरत है इसे अन्य राज्यों में ऑर्गेनाइज कराने की, जिससे सभी राज्यों को अपना कल्चर प्रेजेंट करने का मौका मिल सके। हाल ही में यह टैलेंट शो का ग्रैंड फिनाले पलामू के पुलिस स्टेडियम में ऑर्गेनाइज किया गया था जो काफी लोगो ने पसंद किया और लगभग सभी स्कूल्स, कॉलेज, इंस्टीट्यूशंस ने भी काफी सराहा है। और अगर क्राउड की बात करे तो लगभग 5000 क्राउड इस ग्रैंड फिनाले में देखने को मिली है जो डाल्टनगंज जैसे शहर में आयोजित रियलिटी शो में यह क्राउड काफी मायने रखता है।

हालांकि 18 दिसंबर 2022 दिन रविवार को टैलेंट शो सीजन 5 का ग्रैंड फिनाले में झारखंड सरकार के ड्रिंकिग वाटर एण्ड सेनिटेशन डिपार्टमेंट से कैबिनेट मिनिस्टर –  माननीय श्री मिथिलेश ठाकुर जी को मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होना था लेकिन विधानसभा सत्र की शुरुवात होने के कारण माननीय श्री ठाकुर उपस्थित नहीं हो पाए थे, लेकिन जैसे ही माननीय को अपने कामकाज से समय मिला तो वो ऑर्गेनाइजिंग कमिटी को सूचना देकर अपने आवास पर बुलाया और रियलिटी शो की उपलब्धियां को जाना। जहां मीडिया के माध्यम से वह कार्यक्रम की खूब सराहना की है वह कहा है कि टैलेंट शो पलामू की धरती पर ऑर्गेनाइज कराना गर्व की बात है। और टैलेंट शो को लगातार ऑर्गेनाइज करने में काफी कड़ी मेहनत लगती है और यही कारण भी है की जो कल इस शो से अनजान था वो आज 6 राज्यों के बच्चे इस शो में पार्टिसिपेट करके अपने प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है।

सीजन 5 की डांसिंग सीनियर में अंजली रानी जो उत्तर प्रदेश से भारतनाट्यम की पढ़ाई कर रही है और उसे फर्स्ट प्राइज से नवाजा भी गया है और भी ऐसे कई प्रतिभागी है जो अपने स्कूल और शहर का नाम रौशन कर रहे है। वर्ष 2015 से वर्ष 2022 तक का सफर टैलेंट शो ने सफलतापूर्वक पूरा किया है और ऑर्गनाइजिंग कमिटी की डेडिकेशंस देखकर ऐसा लगता है कि बहुत जल्द यह शो राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में कामयाब होगी।

माननीय मंत्री श्री मिथिलेश ठाकुर ने टैलेंट शो के फाउंडर सूर्यकांत कुमार के सभी ऑर्गनाइजिंग कमिटी के साथियों को, इवेंट होस्ट, चेयरमैन, प्रोड्यूसर, सेक्रेटरी, कॉर्डिनेटर, क्रिएटिव हेड, मैनेजिंग टीम के साथ सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना संप्रेषित किया है और भविष्य में होने वाले शो को हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया है।

मौके पर शो के फाउंडर सूर्यकांत कुमार ने अपने प्रतिनिधियों के साथ उन्हें शॉल मोमेंटो देकर सम्मानित कर अभिवादन किया है। श्री कुमार ने बताया है की इस शो में जो डांसिंग, सिंगिंग, क्विज व मॉडलिंग की जो सेक्शन रखी गई थी उन सभी सेक्शन से अलग अलग निर्णायक मंडली मौजूद थे और सभी ने अपना अपना बेस्ट प्रेजेंटेशन भी दिया है श्री कुमार ने सभी सहयोगियों के साथ स्पॉन्सर्स का भी अभिवादन किया है।

धन्यवाद।
Regards
Search talent show, Palamu

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments