
धनबाद परिसदन में राविवार को झारखंड एमेचार स्पोर्टस किक बॉक्सिंग एसोसिएसन की वार्षिक बैठक बी सी ठाकुर की अध्यक्षता में हुई जिसमें सर्वसम्मति से 2023 में रांची में जूनियर राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजन करने का निर्णय लिया गया तथा वाको इंडिया के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल जी बहुत जल्द तकनीकी टीम के साथ प्रतियोगिता स्थल का दौरा करने रांची आयेंगे। टुंडी विधायक श्री मथुरा महतो को राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष बनाया गया जिसे श्री महतो ने सहर्ष स्वीकार करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता को सफल बनाने की हर संभव मदद करने की अस्वासन दिया, वहीँ वरीय मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षक श्री अनुपम महाता जी को सीनियर वाईस-प्रेजिडेंट, महिला कमीशन के चेयरमेन प्रिया उपाध्याय, एथलेट कमीशन के चेयरमेन अपूर्बो मुखर्जी को बनाया गया। वरीय मार्शल आर्ट प्रशिक्षक मोहम्मद इबरार कुरैशी को सर्वसम्मति से झारखंड एमेचार स्पोर्टस किक बॉक्सिंग एसोसिएसन के कोषाध्यक्ष व रेफ़री कमीशन के चेयरमैन बनाए गए, बता दें की इबरार कुरैशी किक बॉक्सिंग मे 2007 से जुड़े हुए है,
समाजसेवी जय प्रकाश चौरासिया को राज्य संघ के उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
राज्य संघ के महासचिव विपुल मिश्रा ने राज्य संघ के 2022-23 के लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए जूनियर तथा सीनियर राज्य प्रतियोगिता एवं विश्वविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन करने संबंधित बिषय पर चर्चा किया तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन देते हुए बैठक की समापन की घोषणा कियें।

